फतेहाबाद: टोहाना से फतेहाबाद आ रही एक निजी बस में एमएम कॉलेज के पास स्थित एफसीआइ गोदाम के सामने अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना जैसे ही सवारियों को मिली तो आनन-फानन में सवारियों ने शीशे तोड़कर खिड़की से बाहर निकलना शुरू कर दिया. ऐसे में बीच सड़क एकाएक हड़कंप मच गया. बस में घटना के समय करीब 50 लोग सवार थे.
छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी आस-पास के लोगों ने बाहर निकाला. आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस आग में बस के अंदर रखा सवारियों का सामान और बैग जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार टोहाना से एक निजी सवारी लेकर फतेहाबाद आ रही थी. जैसे ही बस एमएम कॉलेज के पास पहुंची तो उसमें आग लग गई. ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत सवारियों बाहर निकलने की आवाज लगाई.
देखते ही देखते आग तेजी से फैलने के कारण सवारियों में हड़कंप मच गया. बस में आग की खबर सुनते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. तब तक सवारियों ने शीशे तोड़कर बस से छलांग लगानी शुरू कर दी. इस वजह से कुछ लोगों को चोट भी लग गई. गनीमत ये रही कि बस में बैठे सभी लोग सुरक्षित निकल गए. कई लोगों ने कहा कि आग लगने की घटना में बस ड्राइवर की लापरवाही थी. ओवरब्रिज के पास बस में आवाज आनी शुरू हो गई थी, ऐसे में बस रोककर उसे देखना चाहिए था. लेकिन ड्राइवर ने कोई ध्यान नहीं दिया और थोड़ी देर बाद आग लग गई.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में डबल डेकर बस में लगी आग, 2 की मौत, कई यात्री झुलसे, जयपुर से दिल्ली जा रही थी बस
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज की चलती बस में लगी आग, सवारियों से भरी थी बस