फतेहाबाद: टोहाना की टिब्बा बस्ती में राजस्थान से पैदल चलकर आए मजदूर युवक को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसके घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है. घर के बाहर सावधानी के तौर पर पर्चा भी चिपकाया गया है. इस युवक के संपर्क में आए अन्य चार लोगों के सैंपल लेकर भी जांच के लिए भेजे गए हैं.
टोहाना राजनगर से एक युवक मजदूरी करने के लिए राजस्थान गया हुआ था. कोरोना वायरस महामारी के बचाव हेतू प्रधानमंत्री के द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के बाद 20 दिन बीत जाने के बाद घर वापस लौटने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तो युवक पैदल ही घर वापस लौटा. जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
युवक के सैंपल लेकर लिए जांच के लिए लेब में भेज दिए हैं. फिलहाल युवक को घर में ही 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन युवक की जांच करने पहुंचेगी. रिर्पोट आने के बाद स्वास्थय विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी. यह जानकारी स्वास्थय विभाग के अधिकारी रमेश कुमार ने दी.
ये भी पढ़ें- सीएम ने बताया कैसा होगा लॉकडाउन-2.O, यहां जानिए सबकुछ