फतेहाबाद: दिल्ली के निजामुद्दीन के जमातियों के संपर्क में आने वाले फतेहाबाद के 9 लोगों के सैंपल आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए. दिल्ली में निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए ये जमाती फतेहाबाद आए थे, इसी दौरान फतेहाबाद के 9 लोग इनके संपर्क में आए.
जमात के लोगो के संपर्क में आए ये 9 लोग आज खुद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी 9 लोगों की सैंपल ले लिए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन्हें शुरुआत में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, सैंपल लोने के बाद अब इन सभी लोगों को अरोडवंश धर्मशाला में क्वारंटीन किया गया है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हनुमान ने बताया कि ये सभी लोग दिल्ली के जमातियों के संपर्क में आए थे.
जिसके बाद इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को जानकारी दी और अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके सैंपल लेकर रोहतक लैब में भेज दिए गए हैं. जहां से 24 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे.
फतेहाबाद के लिए अच्छी खबर ये है कि अब तक फतेहाबाद में कोरोना पॉजिटिव का एक भी मामला सामने नहीं आया है. वहीं टोहाना इलाके से जो 9 सैंपल भेजे गए थे वो भी नेगेटिव आए हैं.