ETV Bharat / state

गरीब परिवार को लगा 440 वोल्ट का झटका! बिजली विभाग ने थमाया 40 हजार का बिल - टोहाना गरीब परिवार का हजारों का बिजली बिल

मेहनत और ईमानदारी के बावजूद एक गरीब परिवार बिजली विभाग की लापरवाही की मार झेल रहा है. टोहाना में रहने वाला मंदबुद्धि तीन सदस्यीय परिवार मेहनत, मजदूरी से अपना परिवार चलाता है. समय पर सरकार द्वारा जारी सभी कर अदा करता है. जिसमें बिजली का बिल भी शामिल है. लेकिन इस बार अर्जुन के होश तब उड़ गए जब उसे 40 हजार का बिजली बिल थमा दिया गया.

electricity department tohana
बिजली विभाग ने थमाया 40 हजार का बिल
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 12:30 PM IST

फतेहाबादः बिजली विभाग अक्सर अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला फतेहाबाद के टोहाना शहर से सामने आया है. जहां एक मंदबुद्धी परिवार को विभाग द्वारा 40 हजार के बिजली बिल भेजा गया. इससे पहले भी ये परिवार 10 हजार का बिल भर चुका है. यानी बिजली विभाग की लापरवाही की मार इस परिवार को झेलनी पड़ रही है. मंदबुद्धी परिवार के लिए अब आस-पास के लोग एक जुट हो गए हैं. उन्होंने इस परिवार की आवाज बनकर इंसाफ दिलाने की मांग उठाई है.

टोहाना शहर में सनातन धर्म मंदिर के सामने वाली गली में मेहनती, ईमानदार मंदबुद्धि तीन सदस्यीय परिवार बिजली विभाग की लपरवाही का कंरट झेल रहा है. ये सुनने में फिल्मी कहानी जैसा लगता है, पर सोने जैसा तपता सच है. इस गली में अर्जुन कुमार अपनी पत्नी और एक बेटे के परिवार के साथ रहते हैं. मंदबुद्धि है उनकी पत्नी और बच्चा भी इसी श्रैणी में आते है. लेकिन इस परिवार ने अपने जीवन यापन के लिए किसी के सामने हाथ नहीं पसारे.

बिजली विभाग ने थमाया 40 हजार का बिल

मेहनत और ईमानदारी से चलाता है परिवार
परिवार का मुखिया अर्जुन कुमार सुबह उठता है लकड़ी का बुरादा ढोता है, होटल पर झुठे बर्तन साफ करता है. यही नहीं उनका बेटा एक दुकान पर काम करता है. अर्जुन कुमार की पत्नी भी कर्मशाील है. समय पर सरकार द्वारा जारी सभी कर अदा करता है जिसमें बिजली का बिल भी शामिल है. लेकिन इस बार अर्जुन कुमार की शान्त जिन्दगी में बिजली विभाग का करंट लगा. जब उसे उसकी खपत से कहीं अधिक का बिजली बिल थमा दिया गया. जो उसके बस से बाहर था.

ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद: किसान ने डेढ़ लाख रुपये में बेची गाय, नोटों की माला पहनाकर किया विदा

बिल देखकर उड़ा होश
पिछली बार भी अर्जुन को विभाग द्वारा 10 हजार का बिल भेजा गया. जिसे उसने जैसे तैसे पैसे उधार लेकर भरा था. मामला यहीं शांत नहीं हुआ एक बार फिर से अर्जुन को बिजली का बिल थमाया गया. लेकिन इस बार का बिल देखकर अर्जुन के होश उड़ गए क्योंकि अगला बिल फिर से हजारों रुपये का आया था. तभी से उसके दिन का चैन और रात की नींद उड़ गई है. पड़ोसी बताते हैं कि अर्जुन रात भर परेशान रहता है. रात-रात को जागकर अपनी मीटर रिडिंग चेक करता है. घर में एक दो ही बिजली उपकरण है लेकिन बिजली के बिल को देख अर्जुन वो भी बंद कर देता है.

पड़ोसियों ने उठाई मांग
पड़ोसियों के अनुसार बिजली विभाग के दफ्तर में उसके फटे कपड़े देख उसे भगा दिया जाता है. उसे अंदर ही नहीं जाने दिया जाता, यही नहीं बिजली विभाग के कर्मी उसे चेतावनी देकर गए हैं कि बिल भरो नहीं तो मीटर की तार काट देंगे. आस-पड़ोस के लोगों ने अब इस परिवार की आवाज बुलंद करने की ठान ली है. उनके कहने पर बिजली मीटर को नहीं काटा गया लेकिन चेतावनी ज्यों की त्यो है. परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. अर्जुन कुमार और उनका परिवार इतना भोला है कि उनका परिवार अपनी समस्या भी सही ढंग से बता पाने में सक्षम नहीं है. ऐसे में अब पड़ोसी अर्जुन के परिवार के साथ खड़े हैं.

फतेहाबादः बिजली विभाग अक्सर अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला फतेहाबाद के टोहाना शहर से सामने आया है. जहां एक मंदबुद्धी परिवार को विभाग द्वारा 40 हजार के बिजली बिल भेजा गया. इससे पहले भी ये परिवार 10 हजार का बिल भर चुका है. यानी बिजली विभाग की लापरवाही की मार इस परिवार को झेलनी पड़ रही है. मंदबुद्धी परिवार के लिए अब आस-पास के लोग एक जुट हो गए हैं. उन्होंने इस परिवार की आवाज बनकर इंसाफ दिलाने की मांग उठाई है.

टोहाना शहर में सनातन धर्म मंदिर के सामने वाली गली में मेहनती, ईमानदार मंदबुद्धि तीन सदस्यीय परिवार बिजली विभाग की लपरवाही का कंरट झेल रहा है. ये सुनने में फिल्मी कहानी जैसा लगता है, पर सोने जैसा तपता सच है. इस गली में अर्जुन कुमार अपनी पत्नी और एक बेटे के परिवार के साथ रहते हैं. मंदबुद्धि है उनकी पत्नी और बच्चा भी इसी श्रैणी में आते है. लेकिन इस परिवार ने अपने जीवन यापन के लिए किसी के सामने हाथ नहीं पसारे.

बिजली विभाग ने थमाया 40 हजार का बिल

मेहनत और ईमानदारी से चलाता है परिवार
परिवार का मुखिया अर्जुन कुमार सुबह उठता है लकड़ी का बुरादा ढोता है, होटल पर झुठे बर्तन साफ करता है. यही नहीं उनका बेटा एक दुकान पर काम करता है. अर्जुन कुमार की पत्नी भी कर्मशाील है. समय पर सरकार द्वारा जारी सभी कर अदा करता है जिसमें बिजली का बिल भी शामिल है. लेकिन इस बार अर्जुन कुमार की शान्त जिन्दगी में बिजली विभाग का करंट लगा. जब उसे उसकी खपत से कहीं अधिक का बिजली बिल थमा दिया गया. जो उसके बस से बाहर था.

ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद: किसान ने डेढ़ लाख रुपये में बेची गाय, नोटों की माला पहनाकर किया विदा

बिल देखकर उड़ा होश
पिछली बार भी अर्जुन को विभाग द्वारा 10 हजार का बिल भेजा गया. जिसे उसने जैसे तैसे पैसे उधार लेकर भरा था. मामला यहीं शांत नहीं हुआ एक बार फिर से अर्जुन को बिजली का बिल थमाया गया. लेकिन इस बार का बिल देखकर अर्जुन के होश उड़ गए क्योंकि अगला बिल फिर से हजारों रुपये का आया था. तभी से उसके दिन का चैन और रात की नींद उड़ गई है. पड़ोसी बताते हैं कि अर्जुन रात भर परेशान रहता है. रात-रात को जागकर अपनी मीटर रिडिंग चेक करता है. घर में एक दो ही बिजली उपकरण है लेकिन बिजली के बिल को देख अर्जुन वो भी बंद कर देता है.

पड़ोसियों ने उठाई मांग
पड़ोसियों के अनुसार बिजली विभाग के दफ्तर में उसके फटे कपड़े देख उसे भगा दिया जाता है. उसे अंदर ही नहीं जाने दिया जाता, यही नहीं बिजली विभाग के कर्मी उसे चेतावनी देकर गए हैं कि बिल भरो नहीं तो मीटर की तार काट देंगे. आस-पड़ोस के लोगों ने अब इस परिवार की आवाज बुलंद करने की ठान ली है. उनके कहने पर बिजली मीटर को नहीं काटा गया लेकिन चेतावनी ज्यों की त्यो है. परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. अर्जुन कुमार और उनका परिवार इतना भोला है कि उनका परिवार अपनी समस्या भी सही ढंग से बता पाने में सक्षम नहीं है. ऐसे में अब पड़ोसी अर्जुन के परिवार के साथ खड़े हैं.

Intro:टोहाना हरियाणा -
उसे रहम की भख्ीख नहीं इन्साफ चाहिए। मेहनती, ईमानदार, मंदबुद्धि परिवार को लगा बिजली विभाग के गलत बिल का करंट। चालिस हजार से ऊपर आया बिजली का बिल, इससे पहले उधार मंाग कर भरा है दस हजार का बिल। बिजली विभाग के कर्मी उसे फटे कपड़ों में दफतर में घुसने नहीं देते। अब पढोसियों मित्रों ने इस परिवार के हक में बुलन्द की आवाज, सबने एक सुर में कहा कि परिवार में बिजली की खपत ज्यादा नहीं बिजली विभाग की है गलती। एसडीओ बिजली विभाग अमित कुमार ने कहा करवाएंगे जांच। Body:टोहाना शहर में सनातन धर्म मन्दिर के सामने वाली गली में मेहनती, ईमानदार मंदबुद्धि तीन सदस्यीय परिवार बिजली विभाग की लपरवाही का कंरट झेल रहा है। ये सुनने में फिल्मी कहानी जैसा लगता है, पर सोने जैसा तपता सच है। इस गली में अर्जुन कुमार अपनी पत्नी व एक बेटे के परिवार के साथ रहते है मंदबुद्धि है उनकी पत्नी व बच्चा भी इसी श्रैणी में आते है। पर इस परिवार ने अपने जीवन यापन के लिए किसी के सामने हाथ नहीं पसारे वो अर्जुन कुमार सुबह उठता है लकडी का बुरादा ठोता है होटल पर झुठे बर्तन साफ करता है,उसका बेटा एक दुकान पर काम करता है अर्जुन कुमार की पत्नी भी कर्मशाील है। समय पर सरकार द्वारा जारी सभी कर अदा करता है जिसमें बिजली का बिल भी शामिल है उसकी जिन्दगी शान्ति से बित रही थी।

पर इसी बिजली उसकी शान्त जिन्दगी में बिजली विभाग का करंट लगा जब उसे उसकी खपत से कही अधिक का बिजली का बिल थमा दिया गया। जो उसके बस से बाहर था जैसे तैसे उसने इसे मांग कर भरा पर अगला बिल फिर से हजारों को आया। अब उसका दिन का चैन व रात की नींद उड़ गई है पढोसी बताते है कि वो रात को जाग-जाग कर देखता है कि उसका मीटर रीडीग देखता रहता है घर के सारे बिजली के उपकरण जो भी इक्का दुक्का है बन्द कर देता है। उसके अनुसार बिजली विभाग के दफतर में उसके फटे कपडे देख्ख उसे भगा दिया जाता है। बिजली विभाग के कर्मी उसे चेतावनी देकर गए है कि बिल भरो नहीं तो मीटर की तार काट देगे।

परिवार परेशान है कि आखिर ईमानदारी के बिल भरने के बाद भी ये जलाल्त क्यों? क्यों बिजली विभाग उसकी सुनवाई नहीं कर रहा? क्या शहर में गांव में सभी पुराने पैण्डिग बिल पर विभाग इसी तरह से कार्यवाही करता है? सवाल कई है पर जवाब कोई नहीं। फिलहाल आस-पढोस के कहने पर बिजली मीटर को नहीं काटा गया पर चेतावनी ज्यों की त्यो है। परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है अर्जुन कुमार व उनका परिवार इतना भोला है कि उनका परिवार अपना समस्या भी सही ढग से बता पाने में सक्षम नहीं है। अब पढोसी अर्जुन के परिवार के साथ ख्खडे है वो उसे ईमानदार मेहनती बताते है। मिडिया के सामने परिवार सहित सभी गली वासियों ने इंसाफ की गुहार लगाई है। देखना ये होगा कि बिजली विभाग के मामले में क्या नया रूख अपनाता है उसकी लाईट काट कर उस परिवार के घर में अन्धकार फैलाता है या भुल सुधार कर वाजिब हल निकालता है। Conclusion:bite1 - अर्जुन ङ्क्षसह पिडित परिवार का मुखिया।
bite3 - अश्वनी शर्मा,अर्जुन कुमार का पढोसी।
bite2 - मि.सिंगला , अर्जुन कुमार का पढोसी
bite4 - अमित कुमार एसडीओ बिजली विभाग टोहाना शहर
vis1_ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.