फतेहाबादः बिजली विभाग अक्सर अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला फतेहाबाद के टोहाना शहर से सामने आया है. जहां एक मंदबुद्धी परिवार को विभाग द्वारा 40 हजार के बिजली बिल भेजा गया. इससे पहले भी ये परिवार 10 हजार का बिल भर चुका है. यानी बिजली विभाग की लापरवाही की मार इस परिवार को झेलनी पड़ रही है. मंदबुद्धी परिवार के लिए अब आस-पास के लोग एक जुट हो गए हैं. उन्होंने इस परिवार की आवाज बनकर इंसाफ दिलाने की मांग उठाई है.
टोहाना शहर में सनातन धर्म मंदिर के सामने वाली गली में मेहनती, ईमानदार मंदबुद्धि तीन सदस्यीय परिवार बिजली विभाग की लपरवाही का कंरट झेल रहा है. ये सुनने में फिल्मी कहानी जैसा लगता है, पर सोने जैसा तपता सच है. इस गली में अर्जुन कुमार अपनी पत्नी और एक बेटे के परिवार के साथ रहते हैं. मंदबुद्धि है उनकी पत्नी और बच्चा भी इसी श्रैणी में आते है. लेकिन इस परिवार ने अपने जीवन यापन के लिए किसी के सामने हाथ नहीं पसारे.
मेहनत और ईमानदारी से चलाता है परिवार
परिवार का मुखिया अर्जुन कुमार सुबह उठता है लकड़ी का बुरादा ढोता है, होटल पर झुठे बर्तन साफ करता है. यही नहीं उनका बेटा एक दुकान पर काम करता है. अर्जुन कुमार की पत्नी भी कर्मशाील है. समय पर सरकार द्वारा जारी सभी कर अदा करता है जिसमें बिजली का बिल भी शामिल है. लेकिन इस बार अर्जुन कुमार की शान्त जिन्दगी में बिजली विभाग का करंट लगा. जब उसे उसकी खपत से कहीं अधिक का बिजली बिल थमा दिया गया. जो उसके बस से बाहर था.
ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद: किसान ने डेढ़ लाख रुपये में बेची गाय, नोटों की माला पहनाकर किया विदा
बिल देखकर उड़ा होश
पिछली बार भी अर्जुन को विभाग द्वारा 10 हजार का बिल भेजा गया. जिसे उसने जैसे तैसे पैसे उधार लेकर भरा था. मामला यहीं शांत नहीं हुआ एक बार फिर से अर्जुन को बिजली का बिल थमाया गया. लेकिन इस बार का बिल देखकर अर्जुन के होश उड़ गए क्योंकि अगला बिल फिर से हजारों रुपये का आया था. तभी से उसके दिन का चैन और रात की नींद उड़ गई है. पड़ोसी बताते हैं कि अर्जुन रात भर परेशान रहता है. रात-रात को जागकर अपनी मीटर रिडिंग चेक करता है. घर में एक दो ही बिजली उपकरण है लेकिन बिजली के बिल को देख अर्जुन वो भी बंद कर देता है.
पड़ोसियों ने उठाई मांग
पड़ोसियों के अनुसार बिजली विभाग के दफ्तर में उसके फटे कपड़े देख उसे भगा दिया जाता है. उसे अंदर ही नहीं जाने दिया जाता, यही नहीं बिजली विभाग के कर्मी उसे चेतावनी देकर गए हैं कि बिल भरो नहीं तो मीटर की तार काट देंगे. आस-पड़ोस के लोगों ने अब इस परिवार की आवाज बुलंद करने की ठान ली है. उनके कहने पर बिजली मीटर को नहीं काटा गया लेकिन चेतावनी ज्यों की त्यो है. परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. अर्जुन कुमार और उनका परिवार इतना भोला है कि उनका परिवार अपनी समस्या भी सही ढंग से बता पाने में सक्षम नहीं है. ऐसे में अब पड़ोसी अर्जुन के परिवार के साथ खड़े हैं.