ETV Bharat / state

फतेहाबाद: अस्पताल में मिली 3 फुट लंबी जंगली गोह, मरीजों में मचा हड़कंप

रविवार को फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में जंगली गोह के घुसने के हड़कंप मच गया. गोह की लंबाई लगभग तीन फुट थी. जिसके बाद वाइल्ड लाइफ विभाग के कार्यकर्ताओं ने गोह को अस्पताल से बाहर निकाला.

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 9:51 AM IST

अस्पताल में मिली 3 फुट लंबी जंगली गोह

फतेहाबाद: टोहाना के सरकारी अस्पताल में रविवार देर शाम एक जंगली गोह देखी गई. जिसके बाद वहां पर हड़ंकप मच गया, क्योंकि इस जगली गोह की लंबाई लगभग तीन फुट थी और देखने में काफी खतरनाक दिख रही थी. जहां ये गोह घुसी उसके साथ का सेक्शन आपातकाल के मरीजों का था, जहां छोटे बच्चों के साथ उनकी माताएं भी थी.

क्लिक कर देखें वीडियो

मौके पर स्थिति पर काबू पाने के लिए डॉ. जावेद ने वाइल्ड लाइफ कार्यकर्ता डॉ. गोपी को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर भारी मशक्कत के साथ गोह को काबू में लिया गया. जिसे बाद में अस्पताल के बाहर छोड़ दिया गया.

इसके बारे में बताते हुए डॉ. गोपी ने बताया कि इसे अगरा मोनिटर लिजारड कहा जाता है. यह जानवर बड़ों को तो नहीं पर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. अब इसे काबू कर लिया गया है, इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है.

बता दें कि वाइल्ड लाइफ विभाग का उद्देश्य रहता है कि किसी भी जानवर को जान का नुकसान न पहुंचा कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, जिससे प्रकृति के किसी भी जीव को नुकसान न पहुंचे.

फतेहाबाद: टोहाना के सरकारी अस्पताल में रविवार देर शाम एक जंगली गोह देखी गई. जिसके बाद वहां पर हड़ंकप मच गया, क्योंकि इस जगली गोह की लंबाई लगभग तीन फुट थी और देखने में काफी खतरनाक दिख रही थी. जहां ये गोह घुसी उसके साथ का सेक्शन आपातकाल के मरीजों का था, जहां छोटे बच्चों के साथ उनकी माताएं भी थी.

क्लिक कर देखें वीडियो

मौके पर स्थिति पर काबू पाने के लिए डॉ. जावेद ने वाइल्ड लाइफ कार्यकर्ता डॉ. गोपी को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर भारी मशक्कत के साथ गोह को काबू में लिया गया. जिसे बाद में अस्पताल के बाहर छोड़ दिया गया.

इसके बारे में बताते हुए डॉ. गोपी ने बताया कि इसे अगरा मोनिटर लिजारड कहा जाता है. यह जानवर बड़ों को तो नहीं पर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. अब इसे काबू कर लिया गया है, इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है.

बता दें कि वाइल्ड लाइफ विभाग का उद्देश्य रहता है कि किसी भी जानवर को जान का नुकसान न पहुंचा कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, जिससे प्रकृति के किसी भी जीव को नुकसान न पहुंचे.

Intro:सरकारी अस्पताल में घुसी लगभग तीन फूट लंबी जंगली गोह यानी अगरा मोनिटर लिजारड, मंचा हडकप।
अचानक मरीजों को सरकारी अस्पताल में दिखी जगली गोह, मरीजों में मचा हड़कप, मौक पर पहुचे वाईल्ड लाईफ कार्यकता, जंगली गोह को काबू कर अस्पताल से किया बाहर। Body:टोहाना के सरकारी अस्पताल में देर शाम एक जगली गोह देखी गई। जिसके बाद वहां पर हड़कप मच गया क्योकि इस जगली गोह की लंबाई लगभग तीन फुट थी व देखने में काफी खतरनाक दिख रही थी। जहां ये गोह देखी घुसी उसके साथ का सैक्शन आपातकाल के मरीजों को था जहां छोटे बच्चों के साथ उनकी माताएं भी थी। मौके की नजाकत को देखते हुए व स्थिती को काबू में पाने के लिए डा.जावेद ने वाईल्ड लाईफ कार्यकर्ता डा.गोपी को सुचना दी जिसके बाद मौके पर भ्भारी मशक्कत के साथ गोह को काबू में लिया गया। जिसे बाद में अस्पताल के बाहर छोड दिया गया। इसके बारे में बताते हुए डा. गोपी ने बताया कि इसे अगरा मोनिटर लिजारड कहा जाता है। यह जानवर बड़ों को तो नही पर बच्चों को नुकसान पहुचा सकता है। अब इसे काबू कर लिया गया है इसलिए कोई चिन्ता की बात नहीं है। बता दे कि वाईल्ड लाईफ विभाग को उददेश्य रहता है कि किसी भी जानवर को जानी नुकसान न पहुचा कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए जिससे प्रकृति के किसी भी जीव को नुकसान न पहुचे। Conclusion:टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com

विजुवल -
bite1 - डा.गोपी वाईल्ड लाईफ कार्यकर्ता
vis1 - गोह को पकडते हुए व उसके बाद के दृश्य।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.