ETV Bharat / state

फतेहाबाद में दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर की हत्या - फतेहाबाद छात्र की हत्या

फतेहाबाद में मंगलवार को दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या (fatehabad student murder) कर दी गई. परिजनों ने उन्हीं की कॉलोनी के रहने वाले एक अन्य युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.

fatehabad student murder
fatehabad student murder
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:45 PM IST

फतेहाबाद: जिले में मंगलवार देर शाम बीघड़ रोड पर पायनियर स्कूल के पास दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या (fatehabad student murder) कर दी गई. मृतक युवक की पहचान हंस कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय सुखदेव उर्फ सुखी के रूप में हुई है. मृतक के शव को पुलिस नागरिक अस्पताल लेकर आई और परिजनों को सूचना दी. सीन ऑफ क्राइम इंचार्ज के अनुसार युवक को पेट के नीचे 10 से ज्यादा बार चाकू से गोदा गया है.

वहीं परिजनों ने कॉलोनी के ही एक अन्य युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. शहर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक सुखदेव के भाई रामनिवास ने बताया कि घटना से 10 मिनट पहले ही सुखदेव घर से निकला और बाद में उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उसके भाई की मौत हो गई है. इसके बाद अब वे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: एक साल तक अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा वहशी पिता, जान से मारने की दी थी धमकी

रामनिवास ने बताया कि उसके भाई का कुछ दिन पहले ही अंडे खाने को लेकर पाली नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था. उन्हें शक है कि हंस कॉलोनी निवासी पाली ने ही उनके भाई की हत्या की है. वहीं फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

फतेहाबाद: जिले में मंगलवार देर शाम बीघड़ रोड पर पायनियर स्कूल के पास दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या (fatehabad student murder) कर दी गई. मृतक युवक की पहचान हंस कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय सुखदेव उर्फ सुखी के रूप में हुई है. मृतक के शव को पुलिस नागरिक अस्पताल लेकर आई और परिजनों को सूचना दी. सीन ऑफ क्राइम इंचार्ज के अनुसार युवक को पेट के नीचे 10 से ज्यादा बार चाकू से गोदा गया है.

वहीं परिजनों ने कॉलोनी के ही एक अन्य युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. शहर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक सुखदेव के भाई रामनिवास ने बताया कि घटना से 10 मिनट पहले ही सुखदेव घर से निकला और बाद में उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उसके भाई की मौत हो गई है. इसके बाद अब वे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: एक साल तक अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा वहशी पिता, जान से मारने की दी थी धमकी

रामनिवास ने बताया कि उसके भाई का कुछ दिन पहले ही अंडे खाने को लेकर पाली नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था. उन्हें शक है कि हंस कॉलोनी निवासी पाली ने ही उनके भाई की हत्या की है. वहीं फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.