फरीदाबाद: मंगलवार सुबह बल्लभगढ़ के छायंसा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी. आवाज सुनकर छतों पर आए लोगों ने देखा कि एक युवक छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग कर रहा है. करीब 4 घंटे तक युवक छत पर खड़ा रहा, जिसके बाद अपनी रिश्तेदारों की बात मानकर वो छत से उतरा.
बताया जा रहा है कि हवाई फायरिंग करने वाले मानसिक रूप से कमजोर है. हवाई फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी युवक एक के बाद एक फायरिंग करता है. उसने तकरीबन 4 घंटे में 25 राउंड हवाई फायरिंग की. युवक को छत से नीचे उतारने में पुलिस के पसीने छूट गए.
ये भी पढ़िए: करनाल में कबूतरबाजी का शिकार हुए एक दर्जन से अधिक युवा, 4 एजेंट गिरफ्तार
युवक के रिश्तेदारों के मुताबिक वो दिमागी रूप से कमजोर है. तकरीबन 4 घंटे बाद अपने एक रिश्तेदार की बात मानकर युवक अपने घर की छत से उतरा. फिलहाल पुलिस ने हवाई फायरिंग करने वाले युवक को पिस्तौल सहित हिरासत में लिया है. अब पुलिस पता लगा रही है कि युवक वो पिस्तौल और कारतूस कहां से लेकर आया था?