ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: मामूली बहस में युवक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली का रहने वाला था मृतक - Faridabad Mathura Road

Youth murdered in Faridabad: फरीदाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं. सोमवार को फरीदाबाद में 30 साल के युवक को गोली मार दी गई थी.

Youth murdered in Faridabad
फरीदाबाद में युवक की हत्या
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:38 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में युवक की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सराय एरिया में बहसबाजी के दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. आरोपी की पहचान जैतपुर के रहने वाले जगदीश उर्फ जग्गी तथा चरण उर्फ चांद के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद साइबर पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत पर परिजनों ने किया बवाल, आरोपी पुलिसकर्मियों पर FIR

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 2 बजे सराय थाना पुलिस टीम मथुरा रोड पर गश्त दे रही थी. उसी दौरान पुलिस को ठेके के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. पुलिस ने चेक किया तो उसकी नब्ज चल रही थी और सिर से खून बह रहा था. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को तुरंत बीके अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मेडिकल चेकअप के दौरान पता लगा कि युवक के सिर पर गोली लगी है. जिसके बाद थाना प्रबंधक सराय अपनी टीम के साथ मौके पर दोबारा पहुंचे. यहां पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. ठेका कर्मचारियों से जानकारी जुटाई गई. जिसमें पुलिस को पता लगा कि 3 आदमी घटनास्थल पर मौजूद थे. जिनकी आपस में बहसबाजी हुई और थोड़ी देर बाद फायर की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन तेज कर दी. इस दौरान पुलिस के हाथ युवक का फोन लग गया. जिससे पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया.

ये भी पढ़ें- कैंची से गोदकर युवक की हत्या के मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सूचना मिलने के बाद मृतक के पिता और भाई थाने में पहुंचे. जिसके बाद मृतक की पहचान की गई. मृतक का नाम रवि था जो कि दिल्ली के मीठापुर का रहने वाला था. उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. मृतक रवि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. जिसमें दो आरोपी अपनी स्कूटी के साथ मौजूद पाए गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची.

मृतक के पिता की शिकायत पर सराय थाना में हत्या व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात के समय दोनों आरोपी घटनास्थल पर मौजूद थे. उनकी रवि के साथ बहसबाजी हुई थी और इसी बहसबाजी के चलते आरोपियों को गुस्सा आ गया. जिसके चलते उन्होंने रवि पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौत हो गई. फरीदाबाद पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस से आरोपियों का बैकग्राउंड रिकॉर्ड चेक करवाया जाएगा. जिसमें पूर्व में उनके द्वारा की गई वारदातों का पता चल सकेगा. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में किराना स्टोर पर लूट और फायरिंग के मामले में 19 साल का आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं गंभीर मामले

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में युवक की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सराय एरिया में बहसबाजी के दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. आरोपी की पहचान जैतपुर के रहने वाले जगदीश उर्फ जग्गी तथा चरण उर्फ चांद के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद साइबर पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत पर परिजनों ने किया बवाल, आरोपी पुलिसकर्मियों पर FIR

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 2 बजे सराय थाना पुलिस टीम मथुरा रोड पर गश्त दे रही थी. उसी दौरान पुलिस को ठेके के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. पुलिस ने चेक किया तो उसकी नब्ज चल रही थी और सिर से खून बह रहा था. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को तुरंत बीके अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मेडिकल चेकअप के दौरान पता लगा कि युवक के सिर पर गोली लगी है. जिसके बाद थाना प्रबंधक सराय अपनी टीम के साथ मौके पर दोबारा पहुंचे. यहां पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. ठेका कर्मचारियों से जानकारी जुटाई गई. जिसमें पुलिस को पता लगा कि 3 आदमी घटनास्थल पर मौजूद थे. जिनकी आपस में बहसबाजी हुई और थोड़ी देर बाद फायर की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन तेज कर दी. इस दौरान पुलिस के हाथ युवक का फोन लग गया. जिससे पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया.

ये भी पढ़ें- कैंची से गोदकर युवक की हत्या के मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

सूचना मिलने के बाद मृतक के पिता और भाई थाने में पहुंचे. जिसके बाद मृतक की पहचान की गई. मृतक का नाम रवि था जो कि दिल्ली के मीठापुर का रहने वाला था. उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. मृतक रवि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. जिसमें दो आरोपी अपनी स्कूटी के साथ मौजूद पाए गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची.

मृतक के पिता की शिकायत पर सराय थाना में हत्या व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात के समय दोनों आरोपी घटनास्थल पर मौजूद थे. उनकी रवि के साथ बहसबाजी हुई थी और इसी बहसबाजी के चलते आरोपियों को गुस्सा आ गया. जिसके चलते उन्होंने रवि पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौत हो गई. फरीदाबाद पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस से आरोपियों का बैकग्राउंड रिकॉर्ड चेक करवाया जाएगा. जिसमें पूर्व में उनके द्वारा की गई वारदातों का पता चल सकेगा. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में किराना स्टोर पर लूट और फायरिंग के मामले में 19 साल का आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं गंभीर मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.