फरीदाबाद: ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने वाईएमसीए कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि जब दूसरे राज्यों में ऑनलाइन परीक्षाएं हो सकती हैं तो अपने हरियाणा में भी कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षाएं होनी चाहिए.
इस मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कॉलेज के गेट के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज के गेट पर खड़े होकर शिक्षा मंत्री सहित कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कॉलेज छात्रों का कहना है कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए उन्होंने कॉलेज में ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग रखी है. कॉलेज की तरफ से इसे ऑफलाइन ही करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें- JEE मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम घोषित: NTA
छात्रों का कहना है कि उन्होंने कॉलेज में कोविड-19 का टीका भी लगाने के लिए कहा गया है पर कॉलेज की तरफ से इस पर भी कोई सुनवाई नहीं की. छात्रों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले सभी स्टूडेंट्स को उनके माता-पिता ने उन्हें घर बुला लिया है. इसके बाद भी कॉलेज की तरफ से ऑनलाइन एग्जाम नहीं करवाया जा रहा.