फरीदाबाद: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) द्वारा आयोजित सभी राज्य महिला आयोगों (SWCs) के साथ दो दिवसीय फाउंडेशन सह इंटरैक्टिव बैठक फरीदाबाद के सूरजकुंड में हो रही है. इस बैठक में हरियाणा राज्य महिला आयोग का प्रतिनिधित्व अध्यक्ष रेनू भाटिया ने किया जबकि बैठक की अध्य्क्षता राष्ट्रिय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने की. बैठक का उद्देश्य एनजीओ से आई प्रतिनिधियों को लीगल अवेयरनेस, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, कार्यालय स्थल पर उत्पीड़न और साइबर क्राइम जैसे मुद्दों पर जागरूक करना है.
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा 75 कार्यक्रम आयोजित करवाए गए. हरियाणा में इस बर्ष 2246 केस दर्ज हुए जिनमें से 1775 केस का निवारण कर दिया गया है, बचे हुए केसों में कुछ आपसी सहमति से केस खत्म हो गए और कुछ केस अभी कोर्ट में पेंडिंग चल रहे हैं. हमारा प्रयास है कि इस वर्ष केस कम आएं और उनका निवारण अधिक से अधिक हो. हम पोक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. इन विषयों पर 12वीं की छात्राओं को जागरूक कर रहे हैं क्योंकि स्कूल के बच्चों के साथ यह क्राइम ज्यादा हैं.
रेनू भाटिया ने बताया कि महिला आयोग की टीमें लगातार स्कूल कॉलेजों में जाकर बच्चे को चाइल्ड एब्यूज के बारे में बताती हैं. हमारी कोशिश रहती है कि जब बच्ची 10वीं 12वीं में चली जाए तो उसको अच्छी तरह से सही गलत की पहचान हो. इस बैठक में भी यही चर्चा की गई कि किस तरह से महिला सुरक्षा को लेकर काम किया जाए. काम करने का पैटर्न क्या हो और कैसे अपने काम को और बेहतर कर सकते हैं.
इस बैठक में राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा सभी से विचार कर रही हैं कि किस तरह से सभी राज्यों में महिला आयोग बेहतर काम कर सके. उन्होंने कहा कि महिला पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं. हमेशा महिलाओं ने पुरुषों का कदम से कदम मिलाकर साथ दिया है लेकिन इसके बावजूद महिला उत्पीड़न के मामले आते रहते हैं. इसी से निपटने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं ताकि एक सभ्य समाज में महिलाओं का हक उतना ही हो जितना पुरुषों का है.
ये भी पढ़ें- खुशबू सुंदर बोलीं- जब मैं 8 साल की थी तब मेरे पिता ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया