ETV Bharat / state

फरीदाबाद में ब्लैकमेल कर महिला से दुष्कर्म, 3 लाख रुपए भी हड़पे, आरोपी गिरफ्तार - फरीदाबाद डीसीपी

फरीदाबाद में महिला के साथ दुष्कर्म (Woman rape in Faridabad) कर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में बल्लभगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

Woman raped by blackmailing in Faridabad accused arrested by Ballabhgarh Police Faridabad
फरीदाबाद में ब्लैकमेल कर महिला से दुष्कर्म, 3 लाख रुपए भी हड़पे, आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:56 PM IST

फरीदाबाद: महिला के साथ दुष्कर्म कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल (Woman raped by blackmailing in Faridabad) करने के आरोपी को बल्लबगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला से 3 लाख रुपए ऐंठ चुका था. महिला की रिपोर्ट पर महिला थाना बल्लभगढ़ और सिटी बल्लभगढ़ की पुलिस टीम (Ballabhgarh Police Faridabad) ने आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के उस मोबाइल फोन को भी जब्त किया है, जिससे आरोपी ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था.

फरीदाबाद डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल सिंह ने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर इंदु तथा सिटी बल्लभगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को 29 नवंबर को गिरफ्तार (accused arrested by Ballabhgarh Police) कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

पढ़ें: हरियाणा में मुर्गिंयां मारने पर केस दर्ज, मृत मुर्गिंयों का कराया पोस्टमार्टम, जिंदा की पुलिस कर रही देखभाल

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. किसी व्यक्ति के माध्यम से उसकी मुलाकात पीड़ित महिला से हुई थी. इसके बाद उसने बहला-फुसलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो व वीडियो बना ली थी. जिन्हें वायरल करने की धमकी (blackmailing in Faridabad) देकर वह महिला से दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदीप (28) यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है.

पढ़ें: रेवाड़ी के 2 मंदिरों में चोरी, कहीं साधु बनकर तो कहीं नकाब ओढ़े दिखे चोर, हजारों की नकदी पर किया हाथ साफ

आरोपी के खिलाफ सिटी थाना बल्लबगढ़ में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित महिला ने इस संबंध में केस दर्ज कराया था. महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात पिछले वर्ष हुई थी. पिछले वर्ष अप्रैल में आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम​ दिया था. इस दौरान आरोपी ने उसकी फोटो व वीडियो बना ली. इन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी ने ब्लैकमेल कर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करके उससे 3 लाख रुपए भी लिए थे. जिसकी जांच अभी की जा रही है.

फरीदाबाद: महिला के साथ दुष्कर्म कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल (Woman raped by blackmailing in Faridabad) करने के आरोपी को बल्लबगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला से 3 लाख रुपए ऐंठ चुका था. महिला की रिपोर्ट पर महिला थाना बल्लभगढ़ और सिटी बल्लभगढ़ की पुलिस टीम (Ballabhgarh Police Faridabad) ने आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के उस मोबाइल फोन को भी जब्त किया है, जिससे आरोपी ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था.

फरीदाबाद डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल सिंह ने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर इंदु तथा सिटी बल्लभगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को 29 नवंबर को गिरफ्तार (accused arrested by Ballabhgarh Police) कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

पढ़ें: हरियाणा में मुर्गिंयां मारने पर केस दर्ज, मृत मुर्गिंयों का कराया पोस्टमार्टम, जिंदा की पुलिस कर रही देखभाल

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. किसी व्यक्ति के माध्यम से उसकी मुलाकात पीड़ित महिला से हुई थी. इसके बाद उसने बहला-फुसलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो व वीडियो बना ली थी. जिन्हें वायरल करने की धमकी (blackmailing in Faridabad) देकर वह महिला से दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदीप (28) यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है.

पढ़ें: रेवाड़ी के 2 मंदिरों में चोरी, कहीं साधु बनकर तो कहीं नकाब ओढ़े दिखे चोर, हजारों की नकदी पर किया हाथ साफ

आरोपी के खिलाफ सिटी थाना बल्लबगढ़ में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित महिला ने इस संबंध में केस दर्ज कराया था. महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात पिछले वर्ष हुई थी. पिछले वर्ष अप्रैल में आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम​ दिया था. इस दौरान आरोपी ने उसकी फोटो व वीडियो बना ली. इन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी ने ब्लैकमेल कर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करके उससे 3 लाख रुपए भी लिए थे. जिसकी जांच अभी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.