फरीदाबाद: जिले में नेशनल हाइवे-19 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्राले ने एक महिला को जोरदार टक्कर (road accident in faridabad) मार दी. जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के साथ खड़ा उसका भतीजा इस हादसे में बाल-बाल बच गया. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक और उसका बचाव करने वाले कंपनी मैनेजर व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में नेशनल हाइवे-19 पर स्थित सोफ्ता मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक महिला को उस समय टक्कर मार दी जब वह अपने भतीजे के साथ दवाई लेकर लौट रही थी. सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी कि तभी पीछे से आये तेज रफ्तार ट्राले ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में उसके साथ खड़े उसके भतीजे को कोई चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई.
ये भी पढ़ें- बहन से बदतमीजी करने पर रेवाड़ी में दोस्त की हत्या, दरांती से काटा गला
मृतका के परिजनों की मानें तो साथ खड़े भतीजे ने ट्राले को रुकने का इशारा भी किया, लेकिन उसने और रफ्तार बढ़ा दी और सीधे टक्कर मार दी. मृतका के परिजनों का कहना है कि भतीजे ने आरोपी ट्राला ड्राइवर का पीछा किया. जिसके बाद वह आरोपी ट्राला चालक पास की एक कंपनी में घुस गया. जिसका बचाव करते हुए न केवल कम्पनी कर्मचारियों ने बल्कि कंपनी के मैनेजर ने उसके साथ मारपीट की.
मृतका के परिजनों के मुताबिक इस घटना के बाद गुस्साए परिजन आरोपी ट्राला ड्राइवर और मारपीट करने वाले कंपनी के कर्मचारियों और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app