फरीदाबाद: बुधवार को ओल्ड फरीदाबाद खत्री वाड़ा कॉलोनी (faridabad khatri wada colony) में महिला से मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक महिला दूसरी महिला को क्रिकेट बैट से पीटती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में तीन चार अन्य महिलाएं तमाशबीन बने महिला को पिटते हुए देख रही हैं. कॉलोनी ने किसी शख्स ने इस पूरे वाक्ये को कैमरे के जरिए मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये पूरा मामला घरेलू कलह का बताया जा रहा है. खबर है कि बैट से पीटने वाली महिला दूसरी (पिटने वाली) महिला की चचेरी सास है. पिटने महिला के घर में कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. पहले तो घर के लोगों में घर के अंदर ही आपस में जमकर झगड़ा हुआ. उसके बाद महिला की चचेरी सास ने गली में पीड़िता को क्रिकेट बैट से पीटा (woman beaten up in faridabad). कई दूसरी महिलाएं भी वीडियो में नजर आ रही हैं. जिन्होंने पीड़िता के बचाव की कोशिश तक नहीं की.
जानकारी मिली है कि महिला को पीटा जा रहा है. उस महिला के पति का देहांत हो चुका है और महिला अपनी बेटी के साथ यहां रहती है. आसपास के लोगों से मिली जानकारी में पता चला है कि चचेरी सास किसी ना किसी बात पर लेकर इस महिला से लड़ती-झगड़ती रहती है. फिलहाल पीडित महिला ने अपने चचेरी सास के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. फरीदाबाद पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुट गई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP