फरीदाबाद: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई सोमवार को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से फरीदाबाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने सभी थाना, चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ लगातार गश्त करने का निर्देश जारी किया है. जिसके बाद से सभी थाना चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस बल सड़कों पर मौजूद है. हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रहा है. संदेहजनक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.
इसके अलावा फरीदाबाद साइब पुलिस लगातार सोशल साइट पर नजर बनाए हुए है. सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह से कोई भड़काऊ पोस्ट, वीडियो, ऑडियो, भाषण डालता है, तो उसकी लिस्ट बनाई जाएगी. साथ ही उन लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है, हालांकि जिले में इंटरनेट सेवा 2 अगस्त रात 11:30 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है. फिलहाल देर रात उपायुक्त विक्रम सिंह ने फरीदाबाद जिले में धारा 144 लगा दी. जिसके तहत सभी कॉलेज, स्कूल, कोचिंग सेंटर सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है.
-
🚨Alert | धारा 144 लागू |🚨#फरीदाबाद_पुलिस की असमाजिक तत्वों पर #पैनी_नजर। @SCBHaryana @DC_Faridabad @police_haryana @cmohry pic.twitter.com/isEgIXfJRD
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🚨Alert | धारा 144 लागू |🚨#फरीदाबाद_पुलिस की असमाजिक तत्वों पर #पैनी_नजर। @SCBHaryana @DC_Faridabad @police_haryana @cmohry pic.twitter.com/isEgIXfJRD
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) July 31, 2023🚨Alert | धारा 144 लागू |🚨#फरीदाबाद_पुलिस की असमाजिक तत्वों पर #पैनी_नजर। @SCBHaryana @DC_Faridabad @police_haryana @cmohry pic.twitter.com/isEgIXfJRD
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) July 31, 2023
सड़कों पर एक-एक वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर पुलिस का सख्त पहरा है. पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों से भी बातचीत की जहां सरपंचों ने भी आश्वासन दिया है कि गांव में किसी भी तरह से स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. वहीं, डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस टीम भीड़भाड़ वाली जगह पर चेकिंग में लगी हुई हैं. 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ एक जगह पर पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जा रही है. किसी संगठन, जाति, धर्म, समुदाय के खिलाफ इकट्ठा होकर कोई भी मीटिंग नारेबाजी या धरना प्रदर्शन करता है, तो उसके खिलाफ भी पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हरियाणा में हिंसा के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने, हाथ में लाठी और डंडे, देखें वीडियो
फरीदाबाद में आपातकालीन सेवाएं भी अलर्ट मोड पर रखी गई हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस का सख्त पहरा है. फरीदाबाद से दिल्ली आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. वहीं, नूंह की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियों को भी चेक किया जा रहा है. आपको बता दें फरीदाबाद जिले से 500 पुलिसकर्मी को भी नूंह भेज दिया गया है. इसके अलावा फरीदाबाद पुलिस के 4000 पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं, क्राइम ब्रांच की टीम में भी सादी वर्दी में भीड़भाड़ वाले इलाके में तैनात किए गए हैं.
-
🚨आज के ताजा प्रकरण को देखते हुए #फरीदाबाद_पुलिस पूरी तरह से अलर्ट!🚨 @SCBHaryana @DC_Faridabad @cmohry @police_haryana pic.twitter.com/wPv2CZFTuT
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🚨आज के ताजा प्रकरण को देखते हुए #फरीदाबाद_पुलिस पूरी तरह से अलर्ट!🚨 @SCBHaryana @DC_Faridabad @cmohry @police_haryana pic.twitter.com/wPv2CZFTuT
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) July 31, 2023🚨आज के ताजा प्रकरण को देखते हुए #फरीदाबाद_पुलिस पूरी तरह से अलर्ट!🚨 @SCBHaryana @DC_Faridabad @cmohry @police_haryana pic.twitter.com/wPv2CZFTuT
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) July 31, 2023
गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह में विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा जलाभिषेक यात्रा निकाली गई. जिसके दौरान वहां कुछ उपद्रवियों द्वारा जलाभिषेक यात्रा में शामिल लोगों और पुलिस टीम पर पथराव किया गया. स्थिति इतनी भयंकर हुई कि उपद्रवियों द्वारा कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा इस घटना में कई पुलिसकर्मी समेत आम लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना में 5 लोगों की मौत की भी सूचना है. मरने वालों में दो पुलिसकर्मी व तीन अन्य नागरिक बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ब्रजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर नहीं था शामिल, उसका नाम किसी भी FIR में नहीं- एसपी नरेंद्र सिंह