फरीदाबाद: प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. फरीदाबाद में शुक्रवार को लघु सचिवालय सेक्टर 12 पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल सहित पीटीआई टीचरों की बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि सर्व कर्मचारी संघ और सीआईटीयू के पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई टीचरों को अपना समर्थन दिया और विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार को इस पर फर्क नहीं पड़ रहा है.
उन्होंने सरकार से मांग की है कि बर्खास्त किए गए पीटीआई टीचरों को वापस लिया जाए, ताकि इन लोगों की आर्थिक परेशानियों को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि पीटीआई टीचरों ने समाज बनाने का काम किया है, लेकिन सरकार की वजह से आज उनको धक्के खाने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चीनी सामान का बहिष्कार तेज, सोनीपत की यूनिवर्सिटी ने लिया बड़ा फैसला
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार हर चीज पर महंगाई बढ़ा रही है. हर वस्तुओं पर महंगाई जोरों से बढ़ रही है, लेकिन सरकार के नेता और मंत्री अपनी राजनीति करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अब भी नहीं चेती तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.