फरीदाबाद: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को फरीदाबाद के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने निजी सर्वोदय अस्पताल में आधुनिक मदर एंड चाइल्ड विंग का रिबन काटकर शुभारंभ (mother and child wing sarvodaya hospital) किया. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मदर एंड चाइल्ड विंग का अवलोकन किया और जच्चा बच्चा से मिलकर उनका हालचाल पूछा.
इसके साथ ही उन्होंने नवजात शिशु को उपहार भेंट किए. सर्वोदय अस्पताल में स्थापित आधुनिक सुविधाओं से लैस मदर एंड चाइल्ड विंग का शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (union minister nitin gadkari in faridabad) का केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुके देकर स्वागत किया.
मैं फरीदाबाद में सर्वोदय अस्पताल में इस तरह के आधुनिक सेंटर को देखकर बेहद खुश हूं. बच्चे को जन्म देना मां के जीवन के सबसे कीमती पलों में से एक होता है. मां और नवजात शिशु को सर्वोत्तम देखभाल की आवश्यकता होती है. मुझे विश्वास है कि ये आधुनिक सुविधा शहर के स्वास्थ्य संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए देश में इस तरह के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों के बराबर होगी.-नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क एवं परिहवन मंत्री
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित करके मदर एंड चाइल्ड विंग का विधिवत शुभारंभ किया और इस विंग का अवलोकन भी किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जच्चा बच्चा से मुलाकात की और उनका हाल जाना. मदर एंड चाइल्ड विंग में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं को देखकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुशी जताई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP