फरीदाबाद: करोमा वायरस की आशंका के चलते फरीदाबाद का स्वास्थ विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. इसीलिए चीन से यात्रा करके आए दो छात्रों की फरीदाबाद वापसी को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लेते हुए पहले उनकी जांच की और फिर 1 महीने के लिए उन्हें सुपर विजन में रखने के आदेश जारी कर दिए.
सीएमओ सविता यादव के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए ना केवल डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है बल्कि अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया गया है. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी तरह की तबीयत खराब होने की स्थिति में अपने आप दवाई लेने की बजाय डॉक्टर की सलाह पर ही कोई दवाई लें.
डॉक्टर सविता ने साफ तौर पर कहा इस वायरस का अब तक फरीदाबाद में कोई मरीज नहीं मिला है और स्वास्थ विभाग भी पूरी तरह तैयार है. इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर सविता के मुताबिक पिछले दिनों चीन से फरीदाबाद आए दो छात्रों की स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन जांच की. हालांकि उन दोनों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं फिर भी उन्हें 1 महीने के लिए मेडिकल सर्विलांस पर रखा गया है.
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने चीन की यात्रा से वापस आए 2 छात्रों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते इन छात्रों के सैंपल लिए गए हैं हालांकि जांच में अभी तक वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला है, लेकिन फिर भी एहतियातन के तौर पर इन छात्रों को 1 महीने की मेडिकल सर्विलांस पर रखा जाएगा.