ETV Bharat / state

Flood In Faridabad: फरीदाबाद में बाढ़ का कहर, यमुना में डूबने से 2 लोगों की मौत - फरीदाबाद में दो लोगों की मौत

भारी बारिश के बाद यमुना के रौद्र रूप ने भयंकर तबाही मचाई है. जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बरसात के मौसम में पानी में डूबने से अब तक कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई पशु पानी में बह गए हैं. वहीं, कई मकान पानी में ढग गए. यमुना के इस तांडव से हरियाणा समेत पंजाब और दिल्ली में भारी नुकसान हो गया है. फरीदाबाद में बाढ़ से 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. (Flood in Faridabad)

Two people died due to flood
फरीदाबाद में बाढ़ से दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 7:38 PM IST

फरीदाबाद में बाढ़ से दो लोगों की मौत

फरीदाबाद: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद जहां दिल्ली में त्राहि-त्राहि मची हुई है, तो वहीं फरीदाबाद के लोगों को भी इस आपदा का कहर झेलना पड़ा है. यमुना में अचानक आए उफान के बाद यमुना ने अपना वही पुराना प्रचंड रूप धारण कर लिया, जिसके चलते लोगों के घर बर्बाद हो गए. फसलें नष्ट हो गई. तो कई जिंदगियां भी तबाह कर दी. आलम ये है कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों से शव मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: Yamuna water in Faridabad: फरीदाबाद पानी-पानी, NDRF व प्रशासन ने 200 लोगों का किया रेस्क्यू, टोल फ्री नंबर जारी

बता दें कि, पहला शव फरीदाबाद के दूल्हे पुर में तो दूसरा शव लतीपुर गांव में मिला है. दोनों व्यक्ति की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई थी. फिलहाल दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. फरीदाबाद के बादशाह खान नागरिक अस्पताल की में सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.

आपको बता दें कि, थाना छायंसा के अंतर्गत आने वाले लतीपुर में लगभग 40 वर्ष से दर्शन सिंह और दूल्हे पुर इलाके में करीब 25 वर्षीय अजीत की बाढ़ के पानी की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक दर्शन सिंह के भाई यशवंत ने बताया कि उनका भाई घर से सामान निकालने के लिए गया था. लेकिन, बाढ़ के पानी में भीगने के चलते दीवारें कमजोर हो गई थी और दीवार सहित चद्दर उनके भाई के ऊपर गिर गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

तो वहीं, दूल्हे पुर गांव में हुई दूसरी मौत मामले में अजीत के चचेरे भाई जयकुमार ने बताया कि अजीत का शव यमुना का पानी उतरने के बाद एक गड्ढे में से बरामद किया गया था. अजीत एकलौता ही अपने घर में बचा था जो अपने बूढ़े पिता की जीविका का एकमात्र सहारा था. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी गांव कई बार बाढ़ में डूब चुका है. लेकिन, इस बार की बाढ़ से तो कुछ बचा ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: Flood In Sirsa: सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन बंद, पुलिस ने रूट किया डायवर्ट

ग्रामीणों का कहना है कि, यहां पर ना तो सरकार की ओर से कोई आता है और ना ही अधिकारी ग्रामीणों की सुध लेने आते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि, ना तो यहां पर स्कूल है और ना ही यहां पर किसी तरह की कोई सुविधा. उन्होंने कहा कि, नेता यहां पर सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं. उसके बाद कोई नहीं पूछता गांव के क्या हालात है. यही वजह है कि गांव से बच्चे यूपी में पढ़ने के लिए जाते हैं.

वहीं, इस मामले में थाना छायंसा के जांच अधिकारी हरकेश सिंह के मुताबिक पुलिस को दोनों घटनाओं की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है. फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र पहुंची NDRF की टीम, अब तक 40 लोगों का रेस्क्यू

फरीदाबाद में बाढ़ से दो लोगों की मौत

फरीदाबाद: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद जहां दिल्ली में त्राहि-त्राहि मची हुई है, तो वहीं फरीदाबाद के लोगों को भी इस आपदा का कहर झेलना पड़ा है. यमुना में अचानक आए उफान के बाद यमुना ने अपना वही पुराना प्रचंड रूप धारण कर लिया, जिसके चलते लोगों के घर बर्बाद हो गए. फसलें नष्ट हो गई. तो कई जिंदगियां भी तबाह कर दी. आलम ये है कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों से शव मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: Yamuna water in Faridabad: फरीदाबाद पानी-पानी, NDRF व प्रशासन ने 200 लोगों का किया रेस्क्यू, टोल फ्री नंबर जारी

बता दें कि, पहला शव फरीदाबाद के दूल्हे पुर में तो दूसरा शव लतीपुर गांव में मिला है. दोनों व्यक्ति की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई थी. फिलहाल दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. फरीदाबाद के बादशाह खान नागरिक अस्पताल की में सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.

आपको बता दें कि, थाना छायंसा के अंतर्गत आने वाले लतीपुर में लगभग 40 वर्ष से दर्शन सिंह और दूल्हे पुर इलाके में करीब 25 वर्षीय अजीत की बाढ़ के पानी की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक दर्शन सिंह के भाई यशवंत ने बताया कि उनका भाई घर से सामान निकालने के लिए गया था. लेकिन, बाढ़ के पानी में भीगने के चलते दीवारें कमजोर हो गई थी और दीवार सहित चद्दर उनके भाई के ऊपर गिर गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

तो वहीं, दूल्हे पुर गांव में हुई दूसरी मौत मामले में अजीत के चचेरे भाई जयकुमार ने बताया कि अजीत का शव यमुना का पानी उतरने के बाद एक गड्ढे में से बरामद किया गया था. अजीत एकलौता ही अपने घर में बचा था जो अपने बूढ़े पिता की जीविका का एकमात्र सहारा था. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी गांव कई बार बाढ़ में डूब चुका है. लेकिन, इस बार की बाढ़ से तो कुछ बचा ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: Flood In Sirsa: सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन बंद, पुलिस ने रूट किया डायवर्ट

ग्रामीणों का कहना है कि, यहां पर ना तो सरकार की ओर से कोई आता है और ना ही अधिकारी ग्रामीणों की सुध लेने आते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि, ना तो यहां पर स्कूल है और ना ही यहां पर किसी तरह की कोई सुविधा. उन्होंने कहा कि, नेता यहां पर सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं. उसके बाद कोई नहीं पूछता गांव के क्या हालात है. यही वजह है कि गांव से बच्चे यूपी में पढ़ने के लिए जाते हैं.

वहीं, इस मामले में थाना छायंसा के जांच अधिकारी हरकेश सिंह के मुताबिक पुलिस को दोनों घटनाओं की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है. फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र पहुंची NDRF की टीम, अब तक 40 लोगों का रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.