फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में फरीदाबाद प्रशासन ने शहर की सबसे बड़ी दो सब्जी मंडियों (सेक्टर-16 सब्जी मंडी और डबुआ मंडी) को बंद करने का फैसला लिया है.
अगले 4 दिन के लिए ये मंडिया बंद रहेंगी, यानी 16 मई से लेकर 19 मई तक ये मंडियां या बंद रहेंगी. फरीदाबाद में इस समय कोरोना वायरस के 137 मरीज हैं और फरीदाबाद को रेड जोन में रखा गया है.
लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और हाल ही में सब्जी मंडी से कई सारे केस निकल कर सामने आए हैं. जिनमें कई सब्जी आढ़ती और सब्जी विक्रेताओं में कोरोना की पुष्टि हुई है.
इसी को देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने 16 मई से लेकर 19 मई तक फरीदाबाद की 2 सबसे बड़ी सब्जी मंडियों को बंद करने का फैसला लिया है. इन मंडिया को अब पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा और तमाम सब्जी विक्रेताओं सहित आढ़तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.