फरीदाबाद: प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज फरीदाबाद से कोरोना के 8 मामले साममे आए हैं. जिसके बाद फरीदाबाद में कोरोना के कुल मरीज 14 हो गए हैं.
उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि पलवल में अब तक 1123 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 156 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का वक्त पूरा हो चुका है. बाकी के 967 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1117 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 190 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 134 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 42 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 14 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं.
उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. इसी प्रकार पर्यावरण, स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी और निजी विभागों के कर्मचारियों को आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः दुबई में फंसा हिसार का युवक, मां रो-रोकर लगा रही सरकार से मदद की गुहार
गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले तीन दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है. 26 नए मरीज सामने आए हैं. आज सामने आए 26 मरीजों में से 22 का निजामुद्दीन मरकज से कनेक्शन है और एक भी हरियाणा का रहने वाला नहीं है. इन 22 में से चार विदेशी नागरिक हैं जिनमें तीन बांग्लादेश के और एक नेपाल का जमाती है. बाकी महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों के रहने वाले हैं.