ETV Bharat / state

फरीदाबाद: गदपुरी टोल प्लाजा पर वसूली जून तक टली, जानिए शुरू होने पर क्या होंगे रेट - etv bharat haryana news

फरीदाबाद में नेशनल हाईवे-19 पर बने गदपुरी टोल प्लाजा (gadpuri toll plaza in faridabad) पर टोल वसूली को जून माह तक टाल दिया गया है. टोल अधिकारी ने बताया कि अप्रैल और मई में टोल टैक्स वसूली शुरू नहीं होगी, दो महीने तक टोल वसूली करने का ट्रायल किया जाएगा.

faridabad toll plaza
faridabad toll plaza
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:41 PM IST

फरीदाबाद: जिले के गदपुरी टोल प्लाजा (gadpuri toll plaza in faridabad) पर टोल वसूली को जून माह तक टाल दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अभी तक वाहनों से टोल वसूलने की अनुमति नहीं दी है. इससे पहले सोशल मीडिया पर 15 अप्रैल को टोल वसूलने की चर्चाएं चल रही थीं, जिन्हें अधिकारियों ने नकार दिया गया है. करीब 15 दिन से गदपुरी टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल वसूली का ट्रायल जारी है, जिससे वाहन चालकों को जल्द ही टोल शुरू होने का डर सता रहा है.

बृहस्पतिवार 14 अप्रैल को टोल प्लाजा को हटवाने को लेकर सर्वदलीय महापंचायत भी हो चुकी है, जिसमें आगामी 20 अप्रैल को महापंचायत करने का निर्णय लिया गया है. गदपुरी टोल प्लाजा के प्रबंधक शहनवाज खान ने बताया कि अप्रैल और मई में टोल टैक्स वसूली शुरू नहीं होगी, दो महीने तक टोल वसूली करने का ट्रायल किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल की दरें निर्धारित कर दी हैं. टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए 315 रुपये का मासिक पास बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गदपुरी टोल प्लाजा का मामला, 20 अप्रैल को महापंचायत में तैयार होगी आगामी रूपरेखा

कार, जीप, वैन और हल्के वाहन चालकों को फास्टैग से एक तरफ के लिए 110 रुपये और दोनों तरफ से 165 रुपये देने होंगे. मिनी ट्रक, मिनी बस को एक तरफ के लिए 175 रुपये और दोनों तरफ के लिए 260 रुपये चुकाने होंगे. बस और ट्रक को एक तरफ के लिए 355 रुपये और दोनों तरफ के लिए 535 रुपये, इनसे भारी वाहनों को एक तरफ के लिए 545 रुपये और दोनों तरफ के लिए 820 रुपये चुकाने होंगे. फास्ट टैग नहीं होने पर सभी वाहन चालकों को दोगुनी दरें चुकानी होगी. उन्होंने बताया कि अनुमति मिलने में अभी डेढ़ से दो महीने लग सकते हैं. टोल वसूली जून माह से पहले शुरू नहीं हो पाएगी.

फरीदाबाद: जिले के गदपुरी टोल प्लाजा (gadpuri toll plaza in faridabad) पर टोल वसूली को जून माह तक टाल दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अभी तक वाहनों से टोल वसूलने की अनुमति नहीं दी है. इससे पहले सोशल मीडिया पर 15 अप्रैल को टोल वसूलने की चर्चाएं चल रही थीं, जिन्हें अधिकारियों ने नकार दिया गया है. करीब 15 दिन से गदपुरी टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल वसूली का ट्रायल जारी है, जिससे वाहन चालकों को जल्द ही टोल शुरू होने का डर सता रहा है.

बृहस्पतिवार 14 अप्रैल को टोल प्लाजा को हटवाने को लेकर सर्वदलीय महापंचायत भी हो चुकी है, जिसमें आगामी 20 अप्रैल को महापंचायत करने का निर्णय लिया गया है. गदपुरी टोल प्लाजा के प्रबंधक शहनवाज खान ने बताया कि अप्रैल और मई में टोल टैक्स वसूली शुरू नहीं होगी, दो महीने तक टोल वसूली करने का ट्रायल किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल की दरें निर्धारित कर दी हैं. टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए 315 रुपये का मासिक पास बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गदपुरी टोल प्लाजा का मामला, 20 अप्रैल को महापंचायत में तैयार होगी आगामी रूपरेखा

कार, जीप, वैन और हल्के वाहन चालकों को फास्टैग से एक तरफ के लिए 110 रुपये और दोनों तरफ से 165 रुपये देने होंगे. मिनी ट्रक, मिनी बस को एक तरफ के लिए 175 रुपये और दोनों तरफ के लिए 260 रुपये चुकाने होंगे. बस और ट्रक को एक तरफ के लिए 355 रुपये और दोनों तरफ के लिए 535 रुपये, इनसे भारी वाहनों को एक तरफ के लिए 545 रुपये और दोनों तरफ के लिए 820 रुपये चुकाने होंगे. फास्ट टैग नहीं होने पर सभी वाहन चालकों को दोगुनी दरें चुकानी होगी. उन्होंने बताया कि अनुमति मिलने में अभी डेढ़ से दो महीने लग सकते हैं. टोल वसूली जून माह से पहले शुरू नहीं हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.