फरीदाबाद: घर से लापता हुई तीन युवतियों को क्राइम ब्रांच कैट फरीदाबाद व पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम ने खोज निकाला है. यह तीनों युवतियां बिहार के पटना में मिली हैं. पुलिस ने उन्हें वहां से सकुशल लाकर परिजनों को सौंप दिया. यह तीनों युवतियां 10 दिन पहले घर से लापता हुई थी. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह व पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम ने लापता हुई युवतियों को सकुशल बरामद किया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को अपने घर से लापता हुई 18, 19 और 24 वर्षीय युवती को क्राइम ब्रांच पुलिस टीम फरीदाबाद ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर खोज निकाला है. पुलिस को जानकारी मिली कि यह युवतियां बिहार के पटना जिले के कदमकुआं एरिया में हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने तुरंत क्राइम ब्रांच कैट की टीम गठित कर बिहार रवाना की. गुमशुदा युवतियों को सकुशल बिहार से लाया गया है.
पढ़ें: गुरुग्राम में सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बीजेपी नेता पर लगाया आरोप, केस दर्ज
युवतियों से परिजनों के सामने पूछताछ की गई, जिसमें युवतियों ने बताया कि वे तीनों एक-दूसरे की रिश्तेदारी में हैं. तीनों ने पढ़ाई में कमजोर होने के कारण पढ़ाई छोड़ दी थी. अब तीनों घरों में साफ सफाई व खाना बनाने का काम करती हैं. युवतियों ने बताया कि वे किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज चल रही थी. इसलिए घर से नाराज होकर बिना बताए निकल गई थीं. युवती बिहार में काम की तलाश कर रही थीं.
तीनों लड़कियों को बरामद कर सकुशल परिवारजनों को हिदायत देते हुए उन्हें सौंप दिया गया है. पुलिस के अनुसार यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाला है. गौरतलब है कि फरीदाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है, जिसके तहत जो भी व्यक्ति घर से खो गए हैं, उनकी तलाश के लिए स्थानीय पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच तक सभी इस अभियान के तहत काम कर रहे हैं.
पढ़ें: कार में आग लगने से जिंदा जला एक व्यक्ति, ट्रांसफार्मर से टकराने पर हुआ हादसा
यही वजह है कि 1 महीने के अंदर दर्जन भर से ज्यादा गुमशुदा व्यक्तियों को तलाश कर पुलिस ने उन्हें परिजनों से मिलाया है. पुलिस के इस अभियान के कारण कई परिवारों की खोई हुई खुशियां वापस लौट आई हैं. गुमशुदगी के मामलों पर फरीदाबाद पुलिस बेहद गंभीर है और स्थानीय पुलिस और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच मिलकर इस कार्य में लगे हुए हैं.