फरीदाबाद: आदर्श नगर बल्लभगढ़ में 12 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर आदर्श नगर की ही एक महिला मौके पर पहुंची और उसने आनन-फानन में बच्चे को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद महिला ने इसकी सूचना बच्चे के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बच्चे को बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार किया.
उसे रेबीज का इंजेक्शन लगाकर बेहतर इलाज के लिए फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया. महिला ने बताया कि वो आदर्श नगर में बच्चे के पड़ोस में रहती है. जब उसने देखा कि आवारा कुत्ते बच्चे को काट रहे हैं तो उसने किसी तरह बच्चे को आवारा कुत्तों से बचाया. तब तक बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो चुका था. महिला ने बताया कि बच्चे के मां बाप जॉब पर जाते हैं, इसलिए वो खुद उसे अस्पताल लेकर आई, लेकिन अस्पताल में इलाज नाम की कोई चीज नहीं है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी बस स्टैंड पर युवक को दिनदहाड़े चाकुओं से गोदा, जानें पूरा मामला
ऐसे में एक गरीब आदमी कहां जाएगा. उसका कहना था कि अच्छे इलाज के बारे में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. वहीं आवारा कुत्तों का भी कोई इंतजाम करना चाहिए. बच्चे का इलाज करने वाले सरकारी डॉक्टर ने बताया कि ये बच्चा आदर्श नगर से आया है. जिसे कुत्तों ने बुरी तरह से काट रखा है. उन्होंने बताया कि बच्चे का ट्रीटमेंट कर दिया गया है और रेबीज का इंजेक्शन भी लगा दिया है, इसलिए बेहतर इलाज के लिए फरीदाबाद के अस्पताल में रेफर किया जा रहा है.