फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में भी स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट (Starlink Internet Satellite in haryana) की चमकती हुई लाइन मंगलवार को आसमान में नजर आई. ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट (Starlink Internet Satellite of Elon Musk) थे. जिसमें 60 उपग्रह एक साथ आगे पीछे क्रम से छोड़े गये. प्रत्येक उपग्रह की दूरी 1 किलोमीटर है और सभी की गति समान है.
एलन मस्क इन सैटेलाइट को लगभग हर दूसरे महीने अपने फॉल्कन-9 (Falcon-9) रॉकेट से अंतरिक्ष में छोड़ते हैं. इस रॉकेट में दो स्टेज होते हैं. पहला स्टेज आमतौर पर लॉन्चिंग के 9 महीने बाद धरती पर वापस लौट आता है. जबकि दूसरा स्टेज स्टारलिंक सैटेलाइट को धरती की निचली कक्षा में स्थापित करता है. दूसरा स्टेज कुछ समय बाद धरती पर वापस क्रैश लैंडिंग करता है.
असल में Starlink Internet Satellite एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर धरती के ऊपर चक्कर लगाते हैं. एलन मस्क स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट (Starlink Internet Satellite) की बदौलत पूरी दुनिया के बेहतरीन और तेज इंटरनेट की सुविधा देना चाहते हैं. इस सैटेलाइट सर्विस का फायदा अभी 40 देश उठा रहे हैं. स्पेसएक्स कंपनी ने मार्च 2022 में इस बात की घोषणा की थी कि स्टारलिंक के 2.50 लाख सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं.
जो मई तक बढ़कर 4 लाख हो गए थे. एशिया में इस सर्विस का फायदा उठाने वाला पहला देश फिलिपींस (Philippines country in Asia ) है. फिलहाल स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट (Starlink Internet Satellite) धरती से 550 से 570 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ते हैं. इतनी ऊंचाई पर सूरज की रोशनी धरती के दूसरी तरफ से इनपर पड़ती है. जिसकी वजह से ये रात में चमकते हुए दिखते हैं. ऐसा लगता है कि कई बल्बों को एक कतार में जोड़कर आसमान में उड़ाया जा रहा हो.
इस साल 3 फरवरी में स्पेसएक्स ने 49 स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट (Starlink Internet Satellite) लॉन्च किए थे. लेकिन कुछ ही घंटों के बाद और सौर तूफान ने इन सैटेलाइट को तबाह कर दिया था. जिसके बाद कंपनी ने बताया था कि सैटेलाइट धरती के वायुमंडल में आकर खाक हो गए. हालांकि उसके बाद एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने कई बार स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट की लॉन्चिंग की है. हाल ही में दो बार इन सैटेलाइट की लॉन्चिंग की गई है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: आसमान में रहस्यमयी रोशनी देख हैरान हुए लोग, कोई बता रहा उड़नतश्तरी कोई एलियन की ट्रेन