ETV Bharat / state

कोरोना काल में हनुमान बना फरीदाबाद का जसवंत, इस तरह कर रहा लोगों की मदद - फरीदाबाद युवक फ्री गिलोय डिलीवरी

अगर आप फरीदाबाद या उसके आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं और गिलोय प्राप्त करना चाह रहे हैं तो चंदावली के जसवंत पंवार से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने मदद के लिये अपना मोबाइल फोन सार्वजनिक कर दिया है. आप इस नंबर पर 9911677648 संपर्क कर सकते हैं.

faridabad Giloy for free
faridabad Giloy for free
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:23 PM IST

फरीदाबाद: इस आपातकाल की स्थिति में जहां बहुत से लोग आपदा को अवसर बनाकर जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी करने में जुटे हैं. वहीं फरीदाबाद में एक शख्स ऐसा भी है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना पीडितों की फ्री सेवा में जुटा है.

जी हां, फरीदाबाद के गांव चंदावली का रहने वाला युवा जसवंत पंवार जंगलों में भटक-भटक कर लोगों के लिये नीम चढ़ी गिलोय एकत्रित कर रहा है और फिर जरूरतमंदों को उनके घर-घर तक फ्री में बांट रहा है. बिन मांगे संजीवनी बूटी देने वाले इस समाजसेवी की सेवाभाव पर लोग जसवंत का अभार व्यक्त कर रहे हैं.

कोरोना काल में हनुमान बना फरीदाबाद का जसवंत, इस तरह कर रहा लोगों की मदद

गौरतलब है कि गिलोय और नीम को सबसे बेहतर इम्यून बूस्टर माना जाता है. कोरोना महामारी के समय में इस आयुर्वेदिक बूटी की मांग भी काफी बढ़ रही है. अगर आप फरीदाबाद या उसके आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं और गिलोय प्राप्त करना चाह रहे हैं तो चंदावली के जसवंत पंवार से सम्पर्क कर सकते हैं. उन्होंने मदद के लिये अपना मोबाइल फोन सार्वजनिक कर दिया है. आप इस नंबर पर 9911677648 संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने फरीदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर

युवा जसवंत पंवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले मेरे कई पहचान के लोग महामारी से संक्रमित हो गए जिससे मन बहुत दुखी हुआ. इसलिए संकट के इस समय में लोगों की मदद करने के लिए ये शुरुआत की.

उन्होंने कहा कि सबके साथ से ही महामारी को हराया जा सकता है. यदि हम लोगों की मदद के लिए एक छोटी सी पहल भी करना चाहते हैं तो कोशिश अवश्य करनी चाहिए. गिलोय आयुर्वेदिक बूटी है जो इम्यून बूस्टर के रूप में काम करती है.

उन्होंने बताया कि जिले भर से नीम गिलोय के लिए लोगों के फोन आ रहे हैं. प्रतिदिन 30 से 40 फोन आ रहे हैं. लोगों को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से पता चल रहा है तो वह उन्हें गिलाय दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबादः स्थानीय सब्जी मंडी में सुबह 5 बजे से 11 बजे तक सब्जियों और फल की होगी बिक्री

फरीदाबाद: इस आपातकाल की स्थिति में जहां बहुत से लोग आपदा को अवसर बनाकर जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी करने में जुटे हैं. वहीं फरीदाबाद में एक शख्स ऐसा भी है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना पीडितों की फ्री सेवा में जुटा है.

जी हां, फरीदाबाद के गांव चंदावली का रहने वाला युवा जसवंत पंवार जंगलों में भटक-भटक कर लोगों के लिये नीम चढ़ी गिलोय एकत्रित कर रहा है और फिर जरूरतमंदों को उनके घर-घर तक फ्री में बांट रहा है. बिन मांगे संजीवनी बूटी देने वाले इस समाजसेवी की सेवाभाव पर लोग जसवंत का अभार व्यक्त कर रहे हैं.

कोरोना काल में हनुमान बना फरीदाबाद का जसवंत, इस तरह कर रहा लोगों की मदद

गौरतलब है कि गिलोय और नीम को सबसे बेहतर इम्यून बूस्टर माना जाता है. कोरोना महामारी के समय में इस आयुर्वेदिक बूटी की मांग भी काफी बढ़ रही है. अगर आप फरीदाबाद या उसके आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं और गिलोय प्राप्त करना चाह रहे हैं तो चंदावली के जसवंत पंवार से सम्पर्क कर सकते हैं. उन्होंने मदद के लिये अपना मोबाइल फोन सार्वजनिक कर दिया है. आप इस नंबर पर 9911677648 संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने फरीदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर

युवा जसवंत पंवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले मेरे कई पहचान के लोग महामारी से संक्रमित हो गए जिससे मन बहुत दुखी हुआ. इसलिए संकट के इस समय में लोगों की मदद करने के लिए ये शुरुआत की.

उन्होंने कहा कि सबके साथ से ही महामारी को हराया जा सकता है. यदि हम लोगों की मदद के लिए एक छोटी सी पहल भी करना चाहते हैं तो कोशिश अवश्य करनी चाहिए. गिलोय आयुर्वेदिक बूटी है जो इम्यून बूस्टर के रूप में काम करती है.

उन्होंने बताया कि जिले भर से नीम गिलोय के लिए लोगों के फोन आ रहे हैं. प्रतिदिन 30 से 40 फोन आ रहे हैं. लोगों को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से पता चल रहा है तो वह उन्हें गिलाय दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबादः स्थानीय सब्जी मंडी में सुबह 5 बजे से 11 बजे तक सब्जियों और फल की होगी बिक्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.