फरीदाबाद: निकिता मर्डर केस की जांच के लिए गठित एसआईटी एक्शन मोड में दिख रही है. एसआईटी दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने मृतिका निकिता के मामा जो कि इस केस में परिवार की तरफ से वकील भी हैं, उनसे करीब 30 मिनट तक पूछताछ की.
एसआईटी की पूछताछ के बाद निकिता के मामा ने मीडिया से बातचीत की. निकिता के मामा एदल सिंह ने बताया कि इस 30 मिनट में इन्वेस्टिगेशन टीम ने बताया कि उन्होंने अपनी 80 प्रतिशत जांच को पूरा कर लिया है और बाकी 20 प्रतिशत जांच को भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सारे दस्तावेजों को इकट्ठा कर लिया है और जो भी सबूत थे वह परिवार की तरफ से मुहैया करा दी गए हैं.
SIT से एक अधिकारी हुआ बाहर
वकील एदल सिंह ने कहा कि जांच टीम में से उस अधिकारी को निकाल दिया गया है. जिसके पास आरोपी पक्ष की तरफ से फोन आया था. उन्हें अब जांच टीम पर भरोसा जताया है. एदल सिंह ने कहा कि पूरे सबूतों के साथ में पैरवी करेंगे.
ये पढ़ें- निकिता के परिवार से मिले कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और कुमारी सैलजा
परिजनों ने लगाया था SIT पर आरोप
निकिता के भाई ने आरोप लगाया कि निकिता की हत्या होने के बाद पुलिस की तरफ से एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई, लेकिन यह टीम आरोपियों से मिली हुई है. इसलिए वह नहीं चाहते कि अब इस मामले की जांच ये टीम करें. उन्होंने आरोप लगाया कि जब टीम उनके घर पर बयान दर्ज करने के लिए पहुंची, तो इस मामले के मुख्य आरोपी तौसीफ का चाचा जावेद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के एक अधिकारी को बार-बार फोन कर रहा था. यहां पढ़ें पूरी खबर- निकिता हत्याकांड: परिजन बोले-SIT के पास आ रहा है आरोपी के चाचा का फोन, मिले हुए हैं अधिकारी
गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं तौसीफ को बंदूक सप्लाई करने वाले एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद हत्या मामला: सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहती थी छात्रा