फरीदाबाद: फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक स्कूटी चालक को बेलगाम ट्रक ने नीचे कुचल (road accident in faridabad) दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फरीदाबाद के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया और आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. ये ट्रक भारत गैस कंपनी का है.
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूटी पर जा रहे एक युवक को बेलगाम भारत गैस के टैंकर ने बेरहमी से कुचल दिया. जिसमें स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत पहली ही हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- भिवानी में रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत, चालक पर केस दर्ज
सीसीटीवी में आप देख सकते हैं कि किस तरह से स्कूटी चालक अपनी स्कूटी को चला रहा है और पीछे चल रहे भारत गैस के ट्रक ने उसको पहले टक्कर मारी और फिर उसको घसीटते हुए आगे बढ़ गया. 28 वर्षीय मृतक युवक फरीदाबाद सेक्टर-28 का रहने वाला था.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP