फरीदाबादः दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य (Delhi Vadodara Mumbai Expressway) शुरू हो चुका है और इसके लिए अधिग्रहण की गई जमीन को खाली करवाकर काम शुरू किया जा रहा है. फरीदाबाद बाईपास स्थित संतोष नगर में हाईवे के निर्माण के लिए जेसीबी ने फरीदाबाद में झुग्गियों को तोड़ना शुरू (Demolition of slums in Faridabad) कर दिया है जिससे 500 परिवार बेघर हो गए हैं.
लगभग 98 हजार 233 करोड़ की लागत से बनने वाला 8 लेन का ये एक्सप्रेसवे कई राज्यों को जोड़ेगा जिससे व्यपार को बढ़ावा मिलेगा. 1350 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से फरीदाबाद वासी खुश नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ सड़क के किनारे बसने वाले लोगों के लिए ये अभिशाप बन गया है.
यूपी, बिहार और राजस्थान के हैं परिवार- जिन लोगों के घर उजड़े हैं वो लगभग 30-40 साल से बाईपास के किनारे पर रह रहे थे और इनकी पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का मीटर सब है और ये चुनाव में वोट भी डालते हैं. यहां रहने वाले प्रधान लाला विरेंद्र सिंह ने बताया कि यहां कोई यूपी, बिहार और राजस्थान से आकर बसा था लेकिन दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Vadodara Mumbai Expressway) ने सबके घरों की उजाड़ दिया. हाईकोर्ट ने फैसले में कहा था कि आरडब्ल्यूए के माध्यम से रह रहे लोगों को 7 किलोमीटर के अंदर कहीं और जगह दी जाए, लेकिन प्रशासन ने उन्हें कोई जगह नहीं दी है.
स्थानीय लोगों की मांग- जिन लोगों के घर तबाह हो गए हैं उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें कहीं भी 20-30 गज जमीन रहने के लिए दी जाए जहां वो अपना सर छुपा सके. स्थानीय निवासियों का ये भी आरोप है कि उन्हें मकान खाली करने का भी समय नहीं दिया गया. स्थानीय निवासी गोलू भाटी ने कहा कि घर टूटने से उसका डेढ़ साल का बच्चा मर गया उसका जिम्मेदार कौन है. उसने सरकार से रहने के लिए प्लॉट और बच्चे की मौत का मुआवजा मांगा है.
5 राज्यों काे जोड़ेगा एक्सप्रेसवे- दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के कई महत्वपूर्ण शहरों के बीच सफर के समय को आधा कर देगा. दिल्ली से मुंबई का सफर 24 घंटों की बजाए 12 से 13 घंटों में पूरा हो जाएगा. ये एक्सप्रेसवे हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों से होकर गुजरेगा.
साल 2024 तक पूरा होगा निर्माण- एक्सप्रेसवे का कार्य फरीदाबाद में जोरों पर चल रहा है. कई जगह पिलर्स भी बना दिए गए हैं. NHAI द्वारा तैयार किए जा रहे ये एक्सप्रेस साल 2024 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा.