फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टियां पूरा दम लगा रही है. सभी पार्टियों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे है. प्रधानमंत्री से लेकर दूसरे राज्य के मंत्री भी इन दिनों हरियाणा में डेरा जमाए बैठे है.
फरीदाबाद पहुंचे सचिन पायलट
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट फरीदाबाद पहुंचे. तिगांव विधानसभा से उम्मीदवार ललित नागर के समर्थन में पायलट पहुंचे थे. सचिन पायलट ने ललित नागर के लिए जनता से समर्थन मांगा और उन्हें वोट देने की अपील की. आपको बता दें कि सचिन पायलट काफी देरी से तिगांव पहुंचे थे. जिसके बाद वह जल्दी जाने के चक्कर में गाड़ी खुद चलाकर रैली स्थल में पहुंचे.
कांग्रेस पार्टी के लिए मांगा समर्थन
पायलट ने कहा कि इस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को जीता कर भेजना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. क्योंकि इससे पहले हम राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बना चुके हैं. इसलिए इसमें कोई शक नहीं है.
शनिवार को होगा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन
देखने वाली बात यह है कि हरियाणा के रण में बाजी कौन मारेगा. शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.
ये भी जाने- दिग्विजय चौटाला का दावा, कहा- नूंह की तीनों सीटें जीत रही है JJP