फरीदाबाद: आरटीआई कार्यकर्ता वरुण श्योकंद ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वरुण श्योकंद के मुताबिक अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों की पेंशन बनाई है.
वरुण के मुताबिक समाज कल्याण विभाग में फर्जी तरीके से लगभग 215 लोगों की पेंशन बनाई गई. जिसमें फर्जी उम्र का मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर पेंशन बनवाई गई है. आज भी सुचारू रूप से उन लोगों को पेंशन दी जा रही है. आरटीआई कार्यकर्ता वरुण ने मामले में तमाम दस्तावेज मुहैया करवाए हैं.
इन दस्तावेजों में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से इन लोगों के फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाए गए और उन्हीं मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर इन लोगों की पेंशन बनवाई गई. वहीं आरटीआई कार्यकर्ता वरुण की माने तो इस पूरे गोरखधंधे के पीछे समाज कल्याण विभाग के कुछ कर्मचारी मौजूद हैं.
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप है कि इस काम के लिए लोगों से 15 से ₹20 हजार प्रति व्यक्ति से पेंशन बनाने की एवज में पैसे लिए जाते हैं. आरटीआई कार्यकर्ता वरुण श्योकंद ने कहा कि इस पूरे मामले में जल्दी पारदर्शिता से जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.