फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार ने बताया कि दंगा नियंत्रण के लिए गठित की गई 4 कंपनियों की पुलिस लाइन सेक्टर 30 में ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें पुलिस आयुक्त ने निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को अहम दिशा निर्देश दिए. जिले में रैपिड ऐक्शन पुलिस की कुल 4 कंपनियों का गठन किया गया, जिसमें प्रत्येक कंपनी में 100 से अधिक जवान होंगे. सभी कंपनी में 3 प्लाटून बनाई गई हैं. जिले के तीनों जोन के डीसीपी के अंडर में ये तीनों कंपनियां काम करेंगी. चौथी कंपनी डीसीपी क्राइम के अधीन रहेगी.
हर कंपनी का कमांडर एसीपी रैंक तथा सेकंड कमांडर इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी होगा. प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर तथा सेकंड कमांडर एएसआई होगा. सेंट्रल जोन में एसीपी देवेंद्र यादव, एनआईटी जोन में एसीपी महेश श्योराण, बल्लभगढ़ जोन में एसीपी मुनीश सहगल और चौथी कंपनी में एसीपी अमन यादव को कंपनी कमांडर बनाया गया है. कंपनी के जवान लाठी डंडा, टियर गैस और सक्षम आधुनिक हथियार के साथ एक कॉल की तैयारी की पोजिशन में आ जायेंगे.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बिना हेलमेट के 6 महीने में 40 टू व्हीलर चालकों की मौत, पुलिस की अपील- अच्छी क्वालिटी का हेलमेट लगाएं
पुलिस आयुक्त ने शनिवार को रैपिड एक्शन पुलिस फोर्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान फोर्स के सभी जवानों को इक्विपमेंट दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई. सभी जवान स्मार्ट, अलर्ट और डिसिप्लिन में रहेंगे. ये कंपनी किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक या जातिगत हिंसा या किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत कार्य करेगी.
सभी जवानों को एक साथ संदेश पंहुचाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. जिससे सभी जवानों को एक समय पर निर्देश दिए जा सकेंगे, जिससे फोर्स विपरीत परिस्थितियों को तुरंत नियंत्रण में लाने की कोशिश में जुट जायेगी. पुलिस आयुक्त ने जवानों को ड्रिल के दौरान अहम दिशा निर्देश दिए और जवानों को उनकी ड्यूटी के बारे में समझाया गया. पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार ने कहा कि जवान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में नशा तस्कर की प्रोपर्टी पर चला बुलडोजर, पुलिस ने ध्वस्त की 9 अवैध संपत्ति