ETV Bharat / state

फरीदाबाद में धर्म परिवर्तन न करने पर मां-बेटी के साथ मारपीट, पीड़िता पर बनाया शादी का दबाव

फरीदाबाद में विशेष समुदाय पर एक महिला के साथ जोर दबरदस्ती करने का आरोप है. महिला का आरोप है कि धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ शादी करने का दबाव बनाया जा (religious conversion in faridabad) रहा है. मना करने पर उसके और उसकी मां के साथ दबंग युवकों ने मारपीट की.

misbehavior with woman in faridabad
फरीदाबाद में दुष्कर्म का प्रयास
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 7:59 AM IST

फरीदाबाद में दुष्कर्म का प्रयास

फरीदाबाद: फरीदाबाद में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. जिले की एक विधवा हिंदू महिला ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले विशेष समुदाय के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसके पड़ोस में एक विशेष समुदाय के लोग रहते हैं, जो उस पर धर्म बदलकर उनकी बेटी से अपने समाज के लड़के से शादी कराने का दबाव बना रहे हैं. महिला के मुताबिक जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो विशेष समुदाय के लोगों ने ना केवल उसके घर में घुसकर मारपीट की बल्कि उसकी बेटी से दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया.

घटना फरीदाबाद सेक्टर-55 की है. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत लेकर जब वह पुलिस चौकी गई तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं कि जिसके बाद उसने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जिसके बाद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

पीड़िता का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक विशेष समुदाय के लोग उसपर धर्म बदलकर उसकी लड़की की शादी एक विशेष समुदाय के लड़के से करने का दबाव पिछले डेढ़ साल से बना रहे थे. पुलिस में शिकायत करने पर उसे जान से मार देने की धमकी दे रहे थे. पीड़िता के मुताबिक शनिवार देर शाम को बेटी ऑफिस में काम खत्म कर घर लौटी थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवक जबरन घर में घुस आए और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें-रोहतक में 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को उम्रकैद

पीड़िता ने विरोध किया तो दबंग युवकों ने उसके साथ भी मारपीट कर और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना के बाद उसने इसकी शिकायत फरीदाबाद सेक्टर-58 थाने में की तो पुलिस ने उसकी शिकायत लेने से मना कर दिया और पीड़िता का फोन छीन कर रख लिया. जिसके बाद उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और अपनी आपबीती बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को बताई. बजरंग दल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

फरीदाबाद में दुष्कर्म का प्रयास

फरीदाबाद: फरीदाबाद में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. जिले की एक विधवा हिंदू महिला ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले विशेष समुदाय के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसके पड़ोस में एक विशेष समुदाय के लोग रहते हैं, जो उस पर धर्म बदलकर उनकी बेटी से अपने समाज के लड़के से शादी कराने का दबाव बना रहे हैं. महिला के मुताबिक जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो विशेष समुदाय के लोगों ने ना केवल उसके घर में घुसकर मारपीट की बल्कि उसकी बेटी से दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया.

घटना फरीदाबाद सेक्टर-55 की है. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत लेकर जब वह पुलिस चौकी गई तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं कि जिसके बाद उसने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जिसके बाद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

पीड़िता का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक विशेष समुदाय के लोग उसपर धर्म बदलकर उसकी लड़की की शादी एक विशेष समुदाय के लड़के से करने का दबाव पिछले डेढ़ साल से बना रहे थे. पुलिस में शिकायत करने पर उसे जान से मार देने की धमकी दे रहे थे. पीड़िता के मुताबिक शनिवार देर शाम को बेटी ऑफिस में काम खत्म कर घर लौटी थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवक जबरन घर में घुस आए और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें-रोहतक में 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को उम्रकैद

पीड़िता ने विरोध किया तो दबंग युवकों ने उसके साथ भी मारपीट कर और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना के बाद उसने इसकी शिकायत फरीदाबाद सेक्टर-58 थाने में की तो पुलिस ने उसकी शिकायत लेने से मना कर दिया और पीड़िता का फोन छीन कर रख लिया. जिसके बाद उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और अपनी आपबीती बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को बताई. बजरंग दल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Last Updated : Jan 30, 2023, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.