फरीदाबाद: शहर के सेक्टर 20 में क्यूआरजी अस्पताल के यूनिट हेड संदीप मोर पर अस्पताल के ही महिला स्टाफ ने यौन शोषण और छेड़छाड़ करने के आरोप लगाया है. पुलिस ने लड़की के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला दस साल से क्यूआरजी अस्पताल में काम कर रही है.
यूनिट हेड संदीप मोर पर आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि यूनिट हेड उसे अपने ऑफिस में बुलाकर उसका यौन शोषण किया. महिला ने बताया कि छेड़छाड़ और यौन शोषण के बाद उसने मैनेजमेंट के लोगों से संदीप की कई बार शिकायत की. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद यूनिट हेड उसे और प्रताड़ित करता रहा. जिसके बाद उसके पति ने अपने दोस्त की मदद से राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दी.
महिला आयोग में शिकायत होते ही राष्ट्रीय महिला आयोग हरकत में आया और तुरंत इस मामले की जांच के आदेश दे दिए. जिसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया अस्पताल जा पहुंची और युवती से पूछताछ की.
महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने बताया कि आरोपी यूनिट हेड ना सिर्फ पीड़ित लड़की के साथ बल्कि कई अन्य लड़कियों के साथ भी यौन शोषण किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: नूंह में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद