फरीदाबाद: NIT साइबर क्राइम टीम की कस्टडी में एक साइबर फ्रॉड के आरोपी की मौत का मामला गरमाता जा रहा है. अब इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है. सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार और इंचार्ज बसंत सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होने के बाद शव का मैजिस्ट्रेट आकृति वर्मा की मौजूदगी में डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमॉर्टम किया.
ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने मां-बाप समेत 2 बहनों को मारा चाकू, सभी अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक, रविवार को साइबर क्राइम टीम की कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. इसके चलते सोमवार को दिनभर माहौल गरमाया रहा. मृतक के परिजनों के साथ सैंकड़ों लोगों ने अस्पताल परिसर में एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों की मांग थी कि पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए.
मृतक के परिजनों ने सोमवार को नागरिक अस्पताल बादशाह खान के बाहर सड़क पर बैठकर हंगामा किया. इस दौरान नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान भी उनके साथ सड़क पर बैठ गए. हंगामा बढ़ता देख पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस परिजनों की मांग पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया गया. फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. गौरतलब है कि चार दिन पहले राजस्थान के अलवर से पूछताछ के लिए लाए गए साइबर ठगी के आरोपी सेकुल की रविवार को मौत हो गई थी.
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला है. इसलिए इस मामले की न्यायिक जांच कराई जा रही है. JMIC आकृति वर्मा की निगरानी में इस मामले की जांच की जा रही है. डीसीपी ने 5 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को आरोपी पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करवाने के लिए पुलिस के साथ थाने भेजा. सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार और इंचार्ज बसंत सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद शव का मैजिस्ट्रेट आकृति वर्मा की मौजूदगी में डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसी रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. नरेंद्र कादयान, DSP, फरीदाबाद NIT
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में किराना स्टोर पर लूट और फायरिंग के मामले में 19 साल का आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं गंभीर मामले