फरीदाबाद : जवाहर कॉलोनी में एक प्रॉपर्टी डीलर का बदमाशों ने उसके घर के बाहर मर्डर (Property dealer Murder Faridabad) कर दिया. वारदात के वक्त मृतक दूध लेकर घर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर रॉड और डंडों से हमला कर दिया. युवक की हत्या के बाद उसके घर पर मातम पसरा हुआ है. मामले की जानकारी पाते ही पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस को दी अपनी शिकायत के मुताबिक 42 साल के मृतक भगत सिंह के भाई रणजीत ने कहा है कि उसका छोटा भाई भगत प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. रात करीब 10:30 बजे जब भगत दुकान से दूध लेकर वापस घर आ रहा था. इसी दौरान उनके मकान के पास चार आरोपी उसका इंतजार कर रहे थे. इनमें आरोपी गुरमीत और बाबू नेपाली के साथ दो अन्य लड़के शामिल थे. रणजीत ने बताया कि उन्हें जब गली में शोर सुनाई दिया तो वह भाग कर गए और वहां पर देखा कि उसका छोटा भाई भगत गली में उल्टे मुंह पड़ा हुआ है. आरोपी उस पर रॉड और डंडे से मार रहे थे.
रणजीत ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने कहा कि अगर कोई बीच में आया तो वह उसे जान से मार देंगे. इसके बाद फिर से उसके भाई को पीटने लगे जब वह अचेत हो गया तो सारे आरोपी स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए. इस वारदात में भगत के सिर में गंभीर चोटें आई और सिर से बहुत ज्यादा खून बह गया. भगत के परिजनों ने उसे इलाज के लिए पहले बीके फिर बाद में फोर्टिस हॉस्पिटल ले गए. इलाज में काफी देरी की वजह से उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : छह दिन बाद नहर में मिला प्रॉपर्टी डीलर नरेश का शव, दोस्त ने गला दबाकर की थी हत्या
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि मृतक भगत के भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या और जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत आरोपी गुरमीत बाबू नेपाली व दो अन्य अज्ञात लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. बीके अस्पताल में मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश मे क्राइम ब्रांच द्वारा छापेमारी की जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App