फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी के सेक्टर 24 में बना पुलिस थाना स्वच्छता को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ (Police Station Mujesar Faridabad) है. आमतौर पर थाने को लेकर मन में विचार आता है कि सिर्फ एक इमारत आपको मिलेगी लेकिन इस थाने में घुसते ही आपके मन में थाने को लेकर आने वाला विचार बदल जाएगा. यही नहीं यहां के थाने में बने स्थानों को देखने के बाद आप एक अच्छे पार्क को भी भूल जाएंगे
सबसे बड़ी बात यह है पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यहां पर वेस्टेज का प्रयोग करके गमले और दूसरे सामान बनाए गए हैं.थाने का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जहां पर पौधा ना हो. यही नहीं फूल वाले पौधों के साथ-साथ यहां छायादार वृक्ष भी लगाए गए हैं. थाने का हर कोना साफ- सफाई और पौधारोपण से भरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लगाई सभी बंदिशें हटाई, कोविड नियमों का पालन करने की अपील
थाना प्रभारी ने बताया कि पौधारोपण आज के समय में बेहद जरूरी है. पौधों के लगने से थाने की सजावट तो अलग हो ही रही है साथ ही पर्यावरण को भी फायदा हो रहा है. सभी पुलिसकर्मियों ने यहां पर पौधे लगाए हैं. सब इन पौधों का मिलकर ध्यान रखते हैं. उन्होंने कहा कि इससे थाने में काम करने वाले कर्मचारियों को भी शांति का एहसस होता है. थाने में आने वाले लोग पेड़ पौधों को देखकर बेहद खुश होते हैं. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जहां क्राइम को दूर कर रही है वहीं पर्यावरण का भी विशेष तौर से ध्यान रख रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP