फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर से गरीब और बेसहारा लोगों और उनके परिवार के लिए रोटी बैंक का उद्घाटन किया है, जहां शहर के हर संपन्न परिवार से दो रोटी स्वेच्छा से ली जाएगी. सब्जी खुद पुलिसकर्मी बनाकर भूखें लोगों को दो वक्त का खाना देंगे. इस मानवीय पहल की शुरूआत मधुबन से की गई थी. लेकिन अब हर जिलें में रोटी बैंक खोले जा रहे हैं.
फरीदाबाद के सेक्टर 17 पुलिस चौकी ने इसकी शुरुआत की है. यहां पुलिसकर्मियों ने खुद अपने हाथों से गरीब और बेसहारा लोगों और उनके परिवारों को खाना खिलाया. ऐसा अब रोजाना ही यहां देखने को मिलेगा. इस बैंक से रोजाना लोगों को खाना दिया जाएगा. एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि पुलिसकर्मी होने से पहले वो एक इंसान है. इंसानियत के नाते हर इंसान का फर्ज बनता है कि कोई इंसान भूखा न रहे.