फरीदाबाद: बल्लबगढ़ में महिला थाना प्रभारी इंदु बाला और दुर्गा शक्ति की टीम की ओर से जागरुकता अभियान चलाया (awareness campaign in Faridabad) गया. इस अभियान के तहत समाज में फैली कुरीतियों के बारे में बताया गया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों में फैली कुरीतियों के बारे में जागरुक करने का काम भी कर रही है.
उन्होंने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ नागरिकों को अपराधों के प्रति जागरूक करना भी उतना ही जरूरी है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत पुलिस की विभिन्न टीमें शहर के अलग-अलग जगहों पर जाकर आमजन को कानून और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है.
यह भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 लाख के करीब नशीला पदार्थ बरामद
महिला थाना बल्लबगढ़ की दुर्गा शक्ति की टीम ने आमजन को महिला और बाल अपराध के बारे में जागरूक (curb social evils) किया. समाज में फैली कुरीतियों के बारे में जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर इंदु ने बताया कि समाज के कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग भ्रूण हत्या, निरक्षरता, शोषण, नशा इत्यादि कुरीतियों को अपनी संस्कृति समझते हैं. उन्होंने हा कि लोगों को पता होना चाहिए कि यह पूरे समाज के लिए नुकसानदायक है. जिसकी वजह से समाज में अपराध और अपराधियों की संख्या में वृद्धि (Haryana Crime News) होती है.
वहीं पुलिस टीम ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं. इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1091 और बच्चों से संबंधित किसी भी अपराध के लिए वह 1098 पर संपर्क कर सकते (Faridabad Crime News) हैं.