फरीदाबाद: बीती 17 मई को एक युवक ने पड़ोस में रह रही लड़की की हत्या कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक लड़की के साथ दोस्ती और सम्बन्ध बनाना चाहता था, लेकिन लड़की ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने पहले क्रिकेट बैट से लड़की के सिर पर वार कर दिया और फिर चाकुओं से शरीर पर लगभग 50 से ज्यादा वार कर युवती को मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि घटना बीती 17 मई की है जब आरोपी ने घर में घुसकर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसमें पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके ही पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.
पुलिस कमिश्नर संजय कुमार के मुताबिक लड़के ने बेहद ही शातिराना तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. उनके मुताबिक लड़के ने पहले यह रेकी की कि किस समय छात्रा घर में अकेली रहती है और फिर जैसे ही मौका मिला वह मुंह पर कपड़ा बांधकर घर के अंदर घुस गया. पहले तो लड़की को मनाना चाहा, लेकिन जब लड़की नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी.