ETV Bharat / state

ये हैं ठग्स ऑफ फरीदाबाद! ATM का क्लोन बनाकर उड़ा ले जाते हैं लाखों रुपये - faridabad

फरीदाबाद पुलिस ने एटीएम का क्लोन बनाकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने गैंग के मैंमबर्स को अरेस्ट किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 17, 2019, 12:55 PM IST

फरीदाबादः ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है. जहां शॉपिंग माल में काम करने वाले दो युवक ग्राहकों के एटीएम कार्ड का डाटा कॉपी कर उसका क्लोन तैयार कर लेते थे. इसके बाद दोनों मिलकर लोगों से अकाउंट से रुपये निकाल लिया करते थे. क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की माने तो आरोपी अब तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ 5 FIR दर्ज हैं.

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से MRS मशीन, लैपटॉप और मिनी DX मशीन बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजामः
पुलिस के मुताबिक इस गैंग के दो सदस्य नरेंद्र और राहुल फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित एक शॉपिंग मॉल में काम करते थे. जब भी कोई ग्राहक सामान खरीद कर उसकी पेमेंट अपने एटीएम से करता था तब ये शातिर ठग कार्ड को मशीन में स्वाइप करते समय अपने पास रखी एक छोटी मशीन जिसे DX मशीन कहते हैं उसमे भी स्वाइप कर लेते थे और उसका पासवर्ड भी देख लेते थे.

पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी

उसके बाद दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों शिवम और हिमांशु की मदद से उस कार्ड का डाटा कॉपी कर क्लोन एटीएम तैयार कर उन ग्राहकों के खाते से बड़े ही आराम से पैसे निकाल लिया करते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के 5 मामले रजिस्टर्ड है लेकिन ये आरोपी काफी और घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

फरीदाबादः ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है. जहां शॉपिंग माल में काम करने वाले दो युवक ग्राहकों के एटीएम कार्ड का डाटा कॉपी कर उसका क्लोन तैयार कर लेते थे. इसके बाद दोनों मिलकर लोगों से अकाउंट से रुपये निकाल लिया करते थे. क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की माने तो आरोपी अब तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ 5 FIR दर्ज हैं.

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से MRS मशीन, लैपटॉप और मिनी DX मशीन बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजामः
पुलिस के मुताबिक इस गैंग के दो सदस्य नरेंद्र और राहुल फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित एक शॉपिंग मॉल में काम करते थे. जब भी कोई ग्राहक सामान खरीद कर उसकी पेमेंट अपने एटीएम से करता था तब ये शातिर ठग कार्ड को मशीन में स्वाइप करते समय अपने पास रखी एक छोटी मशीन जिसे DX मशीन कहते हैं उसमे भी स्वाइप कर लेते थे और उसका पासवर्ड भी देख लेते थे.

पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी

उसके बाद दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों शिवम और हिमांशु की मदद से उस कार्ड का डाटा कॉपी कर क्लोन एटीएम तैयार कर उन ग्राहकों के खाते से बड़े ही आराम से पैसे निकाल लिया करते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के 5 मामले रजिस्टर्ड है लेकिन ये आरोपी काफी और घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

HR_FBD_ATM CLONING_VIS _7203403
FILE ..1.2......BY LINK


Download link 
https://we.tl/t-PVCtEkfs7F  


एंकर -: फरीदाबाद, अगर आप डिजिटल इंडिया के कांसेप्ट में यकीन रखते हैं  और अपनी जेब में कैश ना रखकर  कार्ड से  भुगतान करते हैं  तो यह खबर आपके पैसों की सुरक्षा से जुड़ी है ।   आपके बैंक में रखा रुपया कोई सेकेंड्स में कैसे पार कर सकता है यह जानने के लिए यह खबर देखना बेहद जरूरी है  । जी हाँ ऐसा ही मामला सामने आया है फरीदाबाद से जहाँ शॉपिंग माल में काम करने वालो दो युवक ग्राहकों के एटीएम कार्ड का डाटा कॉपी कर उसका क्लोन तैयार कर लेते थे और फिर उनके अकाउंट से रूपये निकाल लिया करते थे। क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की माने तो आरोपी अबतक कई घटनाओं को अंजाम दे चुके फ़िलहाल इनके खिलाफ 5 FIR दर्ज है जिन्हे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से MRS मशीन ,लैपटॉप और मिनी DX मशीन बरामद की है और आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 

वीओ-: पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह वही शातिर ठग है जो भोले भाले लोगों के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके  लाखो का चुना लगाने का काम करते थे। पुलिस की माने तो इस गैंग के दो सदस्य नरेन्द्र और राहुल फरीदाबाद के सैक्टर 12 स्थित एक शॉपिंग माल में काम करते थे और जब कोई ग्राहक कोई सामान खरीद कर उसकी पेमेंट अपने एटीएम से करता था तब ये शातिर ठग कार्ड को मशीन में स्वेप करते समय अपने पास राखी एक छोटी मशीन जिसे DX मशीन कहते है उसमे भी स्वैप कर लेते थे और उसका पासवर्ड भी देख लेते थे। फिर अपने दो अन्य साथियों शिवम और हिमांशु की मदद से उस कार्ड का डाटा कॉपी कर क्लोन एटीएम तैयार कर उन ग्राहकों के खाते से बड़े ही आराम से रूपए निकाल लिया करते थे। पुलिस के मुताबिक़ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के 5 मामले रजिस्टर्ड है लेकिन यह आरोपी काफी और घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आरोपियों को सीक्रेट इन्फॉर्मेशन के बाद पकड़ा गया है.फ़िलहाल और खुलासे के लिए आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। 



बाईट 1-:अनिल ,एसीपी क्राइम। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.