फरीदाबाद: जिला पुलिस ने गौ तस्करी (cow smuggling case in faridabad) के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए गौ तस्कर पर 10,000 का इनाम घोषित था. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नफिस उर्फ कुपला बताया जा रहा है. आरोपी नूंह जिले के गांव अलालपुर का रहने वाला है.
आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदर्श नगर की गौ तस्करी के मामले में बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने वर्ष 2020 के नवंबर महीने में सेक्टर 62 आशियाना अर्पाटमेंट के पास 4 लड़कों के साथ मिलकर एक बछड़े को पकड़ा था. आरोपी ने बछड़े को पकड़कर एक गाड़ी से अपने साथ ले गए थे. आरोपियों को शिकायतकर्ता के द्वारा रोकने पर गाड़ी से जान से मारने की नियत से गाड़ी को उनपर चढ़ाने की कोशिश कर भागने लगा.
आरोपी की गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी को वहीं छोड़कर आरोपी भाग गये थे. आरोपियों के खिलाफ घटना के संबंध में थाना आदर्श नगर में तस्करी अधिनियम की धाराओं में थाना आदर्श नगर में मुकदमा दर्ज किया गया. मुख्य आरोपी नफिस उर्फ कुपला के नाम पर 10,000 का इनाम घोषित है. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेशकर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने गौ-तस्करी करने के मामले में फरार चल रहे 10,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Faridabad crime news) किया है.