ETV Bharat / state

फरीदाबाद न्यूज: पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, फ्लैग मार्च निकाला

फरीदाबाद में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस-प्रशासन (Police alert for panchayat elections) चौकस है. इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की.

Police alert regarding panchayat elections flag march in faridabad
फरीदाबाद न्यूज: पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क,फ्लैग मार्च निकाला
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 8:09 PM IST

फरीदाबाद: पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन (Police alert regarding panchayat elections) मुस्तैद है. लोग नि​र्भीक होकर मतदान कर सकें इसके लिए पुलिस ने डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च ( flag march in faridabad) निकाला. एक दर्जन से अधिक गांवों में निकाले गए फ्लैग मार्च में भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

इस दौरान पुलिस ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. पुलिस लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी कर रही है. पंचायत चुनाव में आमजन अधिक से अधिक मतदान कर सकें, इसके लिए पुलिस-प्रशासन निष्पक्ष और निर्भीक वातावरण तैयार कर रहा है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ चुनाव क्षेत्र में फ्लैग मार्च ( flag march in faridabad) निकालकर नागरिकों को चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

इसी क्रम में शनिवार को डीसीपी बल्लबगढ़ के नेतृत्व में फरीदाबाद के सागरपुर, सुनपेड़, डीग, प्रह्लादपुर, फतेहपुर, बिल्लौच, लाधौली, शाहपुर कलां, बेहबलपुर, दयालपुर तथा बुखारपुर गांव से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है. चुनाव में सभी को शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेना चाहिए. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

अगर कोई व्यक्ति चुनावी प्रकिया में किसी तरह की बाधा डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चुनाव प्रक्रिया को लेकर अगर किसी मतदाता को कोई शिकायत है तो वे इमरजेंसी नम्बर 112 पर सूचना दे सकते हैं. पुलिस इस पर तुरंत एक्शन लेगी. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने गांवों के प्रमुख जनप्रतिनिधियों से भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- धनपत सिंह बोले- नवनिर्वाचित पंच सरपंचों के जाली प्रमाण पत्रों पर मिली शिकायतों पर होगी कड़ी कार्रवाई

फरीदाबाद: पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन (Police alert regarding panchayat elections) मुस्तैद है. लोग नि​र्भीक होकर मतदान कर सकें इसके लिए पुलिस ने डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च ( flag march in faridabad) निकाला. एक दर्जन से अधिक गांवों में निकाले गए फ्लैग मार्च में भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

इस दौरान पुलिस ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. पुलिस लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी कर रही है. पंचायत चुनाव में आमजन अधिक से अधिक मतदान कर सकें, इसके लिए पुलिस-प्रशासन निष्पक्ष और निर्भीक वातावरण तैयार कर रहा है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ चुनाव क्षेत्र में फ्लैग मार्च ( flag march in faridabad) निकालकर नागरिकों को चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

इसी क्रम में शनिवार को डीसीपी बल्लबगढ़ के नेतृत्व में फरीदाबाद के सागरपुर, सुनपेड़, डीग, प्रह्लादपुर, फतेहपुर, बिल्लौच, लाधौली, शाहपुर कलां, बेहबलपुर, दयालपुर तथा बुखारपुर गांव से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है. चुनाव में सभी को शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेना चाहिए. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

अगर कोई व्यक्ति चुनावी प्रकिया में किसी तरह की बाधा डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चुनाव प्रक्रिया को लेकर अगर किसी मतदाता को कोई शिकायत है तो वे इमरजेंसी नम्बर 112 पर सूचना दे सकते हैं. पुलिस इस पर तुरंत एक्शन लेगी. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने गांवों के प्रमुख जनप्रतिनिधियों से भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- धनपत सिंह बोले- नवनिर्वाचित पंच सरपंचों के जाली प्रमाण पत्रों पर मिली शिकायतों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.