फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. पुलिस ने नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुए तथा शराब तस्करी के मामलों में वर्ष 2021 के मुकाबले 2022 में 67% अधिक मामले दर्ज (Police action against crime continues in faridabad) करके अपराध तथा अपराधियों पर लगाम कसने का कार्य किया है. क्राईम डिटेक्शन के मामले में पुलिस मुख्यतः अवैध शराब, जुआ, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करती है. अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस समाज में घटित होने वाले हिंसक अपराधों (faridabad police major action against crime in year 2022) पर रोक लगाती है.
जुआ खेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई: जुआ खेलने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है ताकि समाज सट्टे के चंगुल से आने से बच सके. अवैध शराब तथा अवैध नशा समाज को खोखला कर देता है इसलिए पुलिस लगातार प्रयास करती है कि अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जाए ताकि समाज को इस बुराई से बचाया जा सके. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आंकड़ों पर गौर (Police action against crime controll in faridabad) किया जाए तो वर्ष 2021 में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ 403 मुकदमे दर्ज किए गए थे .
अवैध हथियारों की धरपकड़: वहीं 2022 में उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 634 मुकदमे दर्ज किए गए. जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 57% अधिक है. उक्त मुकदमों में 670 आरोपियों को गिरफ्तार कर 649 अवैध हथियार एवं 363 कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया. फरीदाबाद पुलिस नशे पर अंकुश लगाने में भी पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक सफल रही है. वर्ष 2021 के 243 मुकदमों के मुकाबले 2022 में फरीदाबाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 362 मुकदमे दर्ज किए (faridabad police major action against crime in year 2022) जो पहले से 49% ज्यादा हैं.
नशेड़ियों पर शिकंजा: उक्त 362 मुकदमों में पुलिस ने 409 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे 553 किलोग्राम गांजा, 576 किलोग्राम भांग कैंडी, 1.215 किलोग्राम चरस, 7.5 किलोग्राम चुरा पोस्त, 793 ग्राम समैक, 5701 इंजेक्शन, 400 कैप्सूल इत्यादि नशीले पदार्थ बरामद किये है. अवैध रूप से शराब बेचने वाले विभिन्न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2022 में 1272 मुकदमे एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज कर 1316 गिरफ्तार विभिन्न आरोपियों से 48038 बोतल अंग्रेजी व देसी अवैध शराब तथा 5084 बोतल बियर बरामद की गई है. वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 873 था जिसके मुकाबले इस वर्ष अवैध शराब के 46% अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. (Crime news in Faridabad)
आरोपियों की गिरफ्त से करोड़ों रुपये की नगदी बरामद: जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2021 में 980 मुकदमे दर्ज किए थे वही वर्ष 2022 में पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ 1902 मुकदमे दर्ज किए हैं जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 94% अधिक है. इस वर्ष दर्ज किए गए मुकदमों में पुलिस ने 2422 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.23 करोड़ रुपए (faridabad police major action against crime in year 2022) बरामद किए हैं. पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस आपराधिक वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ करने में लिए लगातार प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: जीजा ने अपने सगे साले की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपराध के खिलाफ कार्रवाई जारी नहीं लगा फुल स्टॉप: आरोपी चाहे कितनी भी कोशिश करले लेकिन कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते. नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करी करके अवैध रुप में अर्जित की गई संपत्ति को ध्वस्त करके उनके हौसले पस्त कर चुकी है और नशा तस्करों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. (Police action against crime continues in faridabad)
ये भी पढ़ें: जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामला: साढ़े 4 घंटे हुई संदीप सिंह से पूछताछ, पीड़िता ने की गिरफ्तारी की मांग