फरीदाबादः पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात के चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. हरियाणा, पंजाब जैसे कई राज्य इस समय बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करने पर मजबूर हैं. नदियों में जलस्तर बेतहाशा बढ़ चुका है. वहीं मंगलवार को यमुना का जलस्तर इतना बढ़ गया कि तटवर्ती इलाकों में पानी घुसने लगा है.
नदी के साथ लगते बसंतपुर और खड़कपुर गांव में जलभराव हो गया है. लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. ऐसी खतरनाक स्थिति में पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम ने लोगों ने को गांव से बाहर निकालना शुरू कर दिया है.
कुछ गांव तो अब पूरे खाली हो चुके हैं. ग्रामीणों ने घरों में ताला लगा दिया है और जरूरी समान लेकर गांव छोड़ दिया है. हजारों की तादाद में लोगों ने गांव से पलायन कर लिया है.