फरीदाबाद: प्रदेश में लगातार कोरोना कहर बरपा रहा है. अगर बात फरीदाबाद की करें तो यहां भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में आंशिक रूप से आरक्षित किए गए मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है.
इसी के तहत फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को भी पूरी तरह से कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है. इस बीच ईएसआईसी के बीमा कृत मरीजों को परेशानी ना हो, इसके लिए उन्हें बीके सिविल अस्पताल, ईएसआईसी डिस्पेंसरी और एसआईईसी में इलाज दिया जाएगा. इसका खर्च सरकार वहन करेगी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में गुरुवार को रिकॉर्ड 327 कोरोना पॉजिटिव, अकेले गुरुग्राम से 215 केस
दरअसल, आईसीसी मुख्यालय ने कोविड-19 को देखते हुए पहले ही ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 अस्पताल बनाने की मांग की थी. मेडिकल कॉलेज में अभी किसानों की जांच की जा रही है और अब मेडिकल कॉलेज की पूरी बिल्डिंग कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल में आएगी. इस बीच ईएसआईसी के दो डॉक्टरों सहित लैब टेक्निशियन और स्टाफ के 9 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. गुरुवार को प्रदेश में 327 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3281 हो गई है.