फरीदाबाद: दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर जबलपुर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची. ट्रेन को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रोककर करीब पौने तीन घंटे तक जांच पड़ताल की गई. जिसमें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला.
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों के सामान की जांच पड़ताल कर उन्हें बैठाकर रवाना किया. इसके चलते स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. ट्रेन में बम मिलने की सूचना आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर को मिली थी.
करीब साढ़े तीन घंटे तक चली चेकिंग
जब तक सूचना मिली ट्रेन निजामुद्दीन से रवाना हो चुकी थी. इसके बाद उसे ओल्ड फरीदाबाद में रोककर चेकिंग कराई गई. बता दें कि 02173 श्रीधाम एक्सप्रेस निजामुद्दीन से दोपहर 2.05 बजे रवाना होती है. इस ट्रेन का पहला स्टॉपेज मथुरा है. मंगलवार को जब ये ट्रेन निजामुद्दीन से रवाना हुई, तभी किसी ने आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर-182 पर सूचना दी कि ट्रेन में विस्फोटक पदार्थ रखा है.
आरपीएफ सूत्रों की मानें तो निजामुद्दीन स्टेशन पर दो व्यक्ति खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे कि श्रीधाम एक्सप्रेस में हमने सामान रख दिया है. उसमें विस्फोटक हो सकता है. इस बात को पास में खड़े किसी तीसरे व्यक्ति ने सुन लिया. उसने तुरंत आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोनकर इसकी सूचना दे दी. इस सूचना के आधार पर ट्रेन को रुकवाकर जांच कराई गई.
ये भी पढे़ं- कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी वैक्सीन, घबराने की जरूरत नहीं: PGI निदेशक
सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया. आरपीएफ ने इसकी सूचना डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड को देकर उन्हें भी बुला लिया. आरपीएफ प्रभारी स्वेत कमल ने बताया कि ट्रेन करीब 2.34 बजे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आई थी. सभी यात्रियों को उतारकर पूरे ट्रेन की विधिवत जांच कराई गई. इसके बाद यात्रियों के सामान की चेकिंग कर उन्हें बैठाकर साम 5.19 बजे जबलपुर के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला.