फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने शहर के सेक्टर-20 बी रामनगर में हुई गोदाम मालिक की हत्या का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने फरीदाबाद में गोदाम मालिक की हत्या के आरोप में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने गोदाम से चुराए गए 6 हजार रुपए, गाड़ियों के पार्ट्स, तांबे के वायर के साथ ही मृतक का आधार कार्ड बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को बुजुर्ग रणजीत की हत्या कर दी गई थी. फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपी गई थी. क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी शनि और आकाश उर्फ आका को पकड़ा गया है. दोनों आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर-8 में रामनगर के रहने वाले हैं.
पढ़ें: अस्थि विसर्जन कर हापुड़ से रोहतक लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई, 2 लोगों की मौत और 3 घायल
क्राइम ब्रांच टीम फरीदाबाद ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बाटा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे दोनों नशा करते हैं. वे चोरी करने की नीयत से रामनगर में बने गोदाम में घूसे थे. इस दौरान गोदाम में सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति की नींद खुल गई. बुजुर्ग ने दोनों को पहचान लिया.
पढ़ें: ठेके पर शराब पी रहे युवकों में पैसे को लेकर विवाद, नशे में एक युवक पर चाकू से बोला हमला
इस पर दोनों आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से गोदाम में रखे हथोड़े से रणजीत के सिर पर तीन-चार बार हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. आरोपी गोदाम से गाड़ियों के पार्ट्स, तांबा वायर व रुपए चोरी करके ले गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए रुपयों के साथ ही अन्य सामान बरामद कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.