फरीदाबाद: सड़कों पर पुलिस द्वारा काटे जाने वाले चालान से मिलने वाली रकम को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गृह सचिव को पत्र लिखा है. मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि सड़क पर जो भी चालान काटा जाता है और उसे तो रकम वसूली जाती है वो परविहन विभाग की होती है, लेकिन अभी ये रकम पुलिस विभाग को जा रही है.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सड़क पर होने वाले चालान से जो पैसा वसूला जाता है उस पैसे का लेखा-जोखा भी परिवहन विभाग रखता है, लेकिन अब पैसा परिवहन विभाग को मिलने की बजाय पुलिस विभाग को मिल रहा है.
परिवहन विभाग और गृह विभाग में बढ़ सकता है विवाद
गृह सचिव को लिखे गए पत्र में मूलचंद शर्मा ने कहा है कि ये पैसा ट्रांसपोर्ट विभाग का है और ट्रांसपोर्ट विभाग इस पैसे को सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटे, कैमरा इत्यादि पर खर्च करता है, लेकिन अभी ऐसा नहीं हो रहा है. वहीं अब जानकार मानते हैं कि परिवहन मंत्री के पत्र लिखने के बाद गृह विभाग और परिवहन विभाग के बीच पैसे को लेकर विवाद बढ़ सकता है.
गौरतलब है कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गृह सचिव को पत्र लिखते हुए कहा है कि सड़क पर वाहन के चालक से वसूले जाने वाला पैसा परिवहन विभाग का होता है, क्योंकि परिवहन विभाग की धारा के तहत ही कार्रवाई की जाती है. उन्होंने ये भी कहा कि इस पैसे को खर्च करने का पुलिस विभाग को कोई अधिकार नहीं होता.
ये भी पढे़ं- कांग्रेस केवल राहुल गांधी की चापलूसी करने वाले नेताओं की फौज है- रणजीत चौटाला