फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 74 साल तक देश को लूटने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी की दुकान अब बंद हो चुकी है. इसलिए कांग्रेस किसानों को आगे कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी है.
दरअसल परिवहन मंत्री रविवार को सेक्टर-2 में लगभग 65 लाख रुपये की धनराशि से बनाई जाने वाली आरएमसी सड़कों और पार्कों के नवीनीकरण के शिलान्याश समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार किसानों के साथ है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं.
हर वार्ड में बनाए जा रहे समुदायिक भवन: मूलचंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा बल्लबगढ़ में कराए गए विकास कार्यो को गिनाया और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ के हर वार्ड में समुदायिक भवन बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर के 11 सामुदायिक भवन बनने के बाद शहर के गरीब लोगों को सामाजिक व धार्मिक कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी और जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा.
बल्लभगढ़ में सरकार ने बनवाई 100 किलोमीटर से ज्यादा आरएमसी रोड
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गरीब लोग अपने बच्चों की शादियों में इन सामुदायिक भवनों का लाभ उठा रहे हैं. बल्लबगढ़ विधानसभा में 100 किलोमीटर से ज्यादा आरएमसी रोड बनवाई गई है और नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. शहर के विभिन्न वार्डों में गलियों को पक्का किया जा रहा है. वहीं सीवर और शहरवासियो को पीने के लिए मीठा पानी उपलब्ध करा कर उन्होंने अपना धर्म निभाया है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जिले के दो लाख परिवारों से लिया जाएगा सहयोग
भविष्य में भी कराए जाएंगे बल्लभगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ काम: मूलचंद शर्मा
उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ स्मार्ट शहर बनने जा रहा है. शहर में हरे-भरे रोड के किनारे पेड़ ,आरएमसी सड़कों के ऊपर दूधिया रौशनी, कैमरे, कॉलोनियों में सीवर और मीठा पानी देकर विकास कार्यो को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री से बल्लभगढ़ के विकास के लिए और भी ग्रांट लेकर आएंगे और विधानसभा के लिए रिकार्ड तोड़ कार्य करने के अपने सपने को पूरा करेंगे.