ETV Bharat / state

अभी नहीं सुधारी गई PPP की त्रुटियां, लोग महीनों बाद भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर - Family ID Card in Haryana

हरियाणा में फैमिली आईडी कार्ड को लेकर लोग आज भी परेशान हैं. कार्ड में सरकारी अधिकारियों की गलतियों का खामियाजा आम जन भुगत रहे हैं. इनकम ज्यादा होने की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

mistake in Haryana Family ID Card
अभी नहीं सुधारी गई PPP की त्रुटियां
author img

By

Published : May 9, 2023, 6:56 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में फैमिली आईडी कार्ड को लेकर लोग अभी तक परेशान हो रहे हैं. 6 महीने बीत जाने के बाद भी लोग लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. दफ्तरों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी है. लोग इतने परेशान हो रहे हैं कि 15 या 20 दिन बाद भी आकर लाइनों में लगना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उनको अपना काम छोड़कर बेवजह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें उनका कोई रोल नहीं है आम जन उसके लिए भटक रहा है.

खासतौर पर गृहणियों का कहना है कि घर का सारा काम छोड़ छाड़ कर आए दिन यहां लाइनों में लगना पड़ता है. फैमिली आईडी कार्ड से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं. कार्ड में गृहणियों की इनकम भी दस हजार दिखा रखी है. उन्होंने कहा कि हम तो घर में काम करते हैं कोई नौकरी तो करते नहीं है जो इतनी ज्यादा इनकम दिखा रही है सरकार. उनका कहना है कि दूरदराज से हमें यहां आना पड़ता है. पिछले इतने समय से केवल सरकारी दफ्तरों के चक्कर ही काट रहे हैं. इस समस्या का कोई हल तो किया नहीं जा रहा है. बल्कि यहां पर जो कंप्यूटर ऑपरेटर बैठे हैं उनकी ओर से इतना कह दिया जाता है कि 20 दिन या 25 दिन बाद फिर आना.

एक महिला ने कहा कि, गलती से फैमिली आईडी में 40 हजार रुपये लिखवा दिए थे. अब उसे ठीक कराने के लिए सेक्टर 12 फैमिली आईडी के ऑफिस में आई हुई हूं. पर अभी तक फैमिली आईडी डिपार्टमेंट की तरफ से कोई भी संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला है. लाइनों में लगकर गलतियों को ठीक करवाना पड़ता है. इसमें काफी लोगों का समय बर्बाद होता है.

इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ हद तक फैमिली आईडी ठीक है. लेकिन, सरकार को इस तरह से लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए. लोगों को कई घंटे लाइनों में लगना पड़ता है. कुछ तो लोग दूर-दूर से आते हैं. पूरे फरीदाबाद में एक ही सेंटर बनाया गया है जोकि सेक्टर 12 में है. सरकार को इसका कुछ अलग समाधान निकालना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ ने तीन अधिकारियों को किया निलंबित, जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने साफ तौर पर कहा है जिसकी फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा हो गया है. वह अपना इनकम प्रूफ ले जाकर आईडी को ठीक करवा सकता है. लेकिन, इसके बावजूद भी जिले में स्थिति खराब है. हालांकि फरीदाबाद जिले के डीसी विक्रम यादव ने सभी कर्मचारियों को आदेश दिया है कि समय रहते हुए फैमिली आई कार्ड को ठीक करें. ताकि लोगों को परेशानी ना हो. ऋषि ने यह भी कहा है कि अगर इसमें कोई कोताही बरती जाती है, तो यह बर्दाश्त नहीं होगा.

फरीदाबाद: हरियाणा में फैमिली आईडी कार्ड को लेकर लोग अभी तक परेशान हो रहे हैं. 6 महीने बीत जाने के बाद भी लोग लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. दफ्तरों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी है. लोग इतने परेशान हो रहे हैं कि 15 या 20 दिन बाद भी आकर लाइनों में लगना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उनको अपना काम छोड़कर बेवजह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें उनका कोई रोल नहीं है आम जन उसके लिए भटक रहा है.

खासतौर पर गृहणियों का कहना है कि घर का सारा काम छोड़ छाड़ कर आए दिन यहां लाइनों में लगना पड़ता है. फैमिली आईडी कार्ड से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं. कार्ड में गृहणियों की इनकम भी दस हजार दिखा रखी है. उन्होंने कहा कि हम तो घर में काम करते हैं कोई नौकरी तो करते नहीं है जो इतनी ज्यादा इनकम दिखा रही है सरकार. उनका कहना है कि दूरदराज से हमें यहां आना पड़ता है. पिछले इतने समय से केवल सरकारी दफ्तरों के चक्कर ही काट रहे हैं. इस समस्या का कोई हल तो किया नहीं जा रहा है. बल्कि यहां पर जो कंप्यूटर ऑपरेटर बैठे हैं उनकी ओर से इतना कह दिया जाता है कि 20 दिन या 25 दिन बाद फिर आना.

एक महिला ने कहा कि, गलती से फैमिली आईडी में 40 हजार रुपये लिखवा दिए थे. अब उसे ठीक कराने के लिए सेक्टर 12 फैमिली आईडी के ऑफिस में आई हुई हूं. पर अभी तक फैमिली आईडी डिपार्टमेंट की तरफ से कोई भी संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला है. लाइनों में लगकर गलतियों को ठीक करवाना पड़ता है. इसमें काफी लोगों का समय बर्बाद होता है.

इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ हद तक फैमिली आईडी ठीक है. लेकिन, सरकार को इस तरह से लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए. लोगों को कई घंटे लाइनों में लगना पड़ता है. कुछ तो लोग दूर-दूर से आते हैं. पूरे फरीदाबाद में एक ही सेंटर बनाया गया है जोकि सेक्टर 12 में है. सरकार को इसका कुछ अलग समाधान निकालना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ ने तीन अधिकारियों को किया निलंबित, जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने साफ तौर पर कहा है जिसकी फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा हो गया है. वह अपना इनकम प्रूफ ले जाकर आईडी को ठीक करवा सकता है. लेकिन, इसके बावजूद भी जिले में स्थिति खराब है. हालांकि फरीदाबाद जिले के डीसी विक्रम यादव ने सभी कर्मचारियों को आदेश दिया है कि समय रहते हुए फैमिली आई कार्ड को ठीक करें. ताकि लोगों को परेशानी ना हो. ऋषि ने यह भी कहा है कि अगर इसमें कोई कोताही बरती जाती है, तो यह बर्दाश्त नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.